संदिग्ध पैकेट मिलने पर ब्रिटिश संसद में हुआ अस्थाई लॉकडाउन
Advertisement

संदिग्ध पैकेट मिलने पर ब्रिटिश संसद में हुआ अस्थाई लॉकडाउन

ब्रिटिश संसद ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के पाकिस्तानी मूल के एक सदस्य को एक नस्लीय खत के साथ सफेद पाउडर से भरा संदिग्ध लिफाफा मिलने के बाद ब्रिटेन की संसद में आज अस्थाई रूप से लॉकडाउन की स्थिति रही। आज ही ब्रिटेन ने 2005 के लंदन आतंकी हमलों की 11वीं बरसी मनाई।

लंदन : ब्रिटिश संसद ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के पाकिस्तानी मूल के एक सदस्य को एक नस्लीय खत के साथ सफेद पाउडर से भरा संदिग्ध लिफाफा मिलने के बाद ब्रिटेन की संसद में आज अस्थाई रूप से लॉकडाउन की स्थिति रही। आज ही ब्रिटेन ने 2005 के लंदन आतंकी हमलों की 11वीं बरसी मनाई।

मध्य लंदन में पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर की खिड़कियों को बंद कर दिया गया और परिसर में मौजूद सांसदों तथा अन्य को लॉर्ड्स के टैरिस पर बंद कर दिया गया। उधर पुलिस अधिकारियों ने लिफाफे की जांच की। स्कॉटलैंड यार्ड के प्रवक्ता के अनुसार, ‘संसद भवन में एक संदिग्ध लिफाफा आया। मौके पर मौजूद अधिकारी पैकेज के अंदर की सामग्री की जांच कर रहे हैं।’ 

उन्होंने कहा, ‘इस समय किसी के जख्मी होने या बीमार होने की कोई खबर नहीं है।’ खत हाउस ऑफ लॉर्ड्स के पहले मुस्लिम सदस्य और निर्दलीय लॉर्ड अहमद को मिला था। हाउस ऑफ लॉर्ड्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘सांसदों की कार पार्किंग और टैरेस के हिस्सों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया लेकिन अब उन्हें फिर से खोल दिया गया है। जब विशेष पुलिस इकाइयां सफेद पाउडर वाले लिफाफा की जांच कर रहीं थीं तो यह बंद किया गया। पाउडर हानिकारक नहीं पाया गया।’ 
लॉकडाउन के दौरान बंद हो गये ‘द टाइम्स’ के एक संवाददाता ने टैरेस से ट्वीट किया, ‘संसद में रसायन मिलने से संबंधित उथल पुथल का घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चला। सफेद पाउडर की जांच की जा रही है।’

Trending news