ब्रिटेन के आग्राह पर सूडान संकट पर चर्चा करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
Advertisement

ब्रिटेन के आग्राह पर सूडान संकट पर चर्चा करेगा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

सूडान में सैन्य शासन के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा बल प्रयोग में 30 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सूडान संकट को लेकर बैठक करेगा.

राजनयिकों के मुताबिक ब्रिटेन और जर्मनी ने सोमवार को बातचीत की पेशकश की थी.

संयुक्त राष्ट्र: सूडान में सैन्य शासन के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा बल प्रयोग में 30 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सूडान संकट को लेकर बैठक करेगा.

ब्रिटेन और जर्मनी ने की थी बातचीत की पेशकश
राजनयिकों के मुताबिक ब्रिटेन और जर्मनी ने सोमवार को बातचीत की पेशकश की थी. सुरक्षा बलों द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग किए जाने की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने आलोचना की. गुतारेस ने एक बयान में कहा कि खारतूम के एक अस्पताल में सुरक्षा बलों द्वारा गोली चलाए जाने की घटना के बारे में सुनकर वह सकते में हैं. उन्होंने हिंसा के कारण हुई मौतों की स्वतंत्र जांच कराने की भी मांग की है.

हिंसा में मारे गए थे 30 लोग
प्रदर्शनकारियों के करीबी सूडानी डॉक्टरों की एक समिति ने बताया कि हिंसा में 30 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

(इनपुटः भाषा)

Trending news