हितों के टकराव के बीच डोनाल्ड ट्रंप का दावा, कहा-रॉबर्ट मूलर के साथ व्यवसायिक संबंध
Advertisement

हितों के टकराव के बीच डोनाल्ड ट्रंप का दावा, कहा-रॉबर्ट मूलर के साथ व्यवसायिक संबंध

सिलसिलेवार किए ट्वीट में मूलर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए ट्रंप ने कहा कि मूलर के साथ उनका ‘‘संबंध बेहद खराब और विवादस्पद रहा है.’’ 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ‘‘हितों के टकराव’’ की बात उठाते हुए कहा है कि विशेष अभियोजक रॉबर्ट मूलर के साथ उनके ‘‘संबंध’’ हैं और ऐसे में उन्हें 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच करने से रोका जाना चाहिए. सिलसिलेवार किए ट्वीट में मूलर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए ट्रंप ने कहा कि मूलर के साथ उनका ‘‘संबंध बेहद खराब और विवादस्पद रहा है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘क्या मूलर कभी इस बात का खुलासा करेंगे की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके हितों का परस्पर टकराव रहा है, जैसे कि हमारे संबंध बेहद खराब रहे हैं. मैंने उन्हें एफबीआई प्रमुख के तौर पर नियुक्ति नहीं दी और एफबीआई प्रमुख के पद से हटाए जेम्स कोमे मूलर के करीबी मित्र हैं.’’ गौरतलब है कि एफबीआई प्रमुख पद के लिए नियुक्ति नहीं मिलने के अगले ही दिन मूलर को 2016 राष्ट्रपति चुनाव मामले की जांच के लिए विशेष अभियोजक नियुक्त किया गया.

जनवरी में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी एक खबर में कहा था कि जून 2017 में ट्रंप ने मूलर को हटाने की कोशिश की थी लेकिन व्हाइट हाउस अभियोजक डॉन मैकगन के इस्तीफा देने की धमकी देने के बाद उन्होंने अपना यह कदम वापस ले लिया था. ट्रंप ने पहली बार मूलर के साथ उनके ‘‘संबंधों’’ पर सार्वजनिक मंच पर अपनी बात रखी है.

(इनपुटःभाषा)

Trending news