US President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe Biden) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. डेलावेयर में बाइडेन के घर के पास एक छोटा विमान गलती से नो फ्लाई जोन में घुस गया. इसके बाद थोड़ी देर के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी को बाहर सुरक्षित जगह ले जाया गया.


बाइडेन और उनकी पत्नी को ले जाया गया बाहर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाइट हाउस और खुफिया एजेंसी ने इसकी जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं. स्थिति के आंकलन के बाद बाइडेन और उनकी पत्नी जिल को रेहोबोथ बीच पर स्थित घर में वापस भेज दिया गया.


विमान के पायलट से होगी पूछताछ


खुफिया एजेंसी ने एक बयान में कहा कि विमान को तुरंत नो फ्लाई जोन से बाहर निकाल लिया गया. एजेंसी ने कहा है कि वो उस पायलट से पूछताछ करेगी, जो जांच के अनुसार, सही रेडियो चैनल पर नहीं था और फ्लाई गाइडलाइल का पालन नहीं कर रहा था.


30-मील का इलाका है नो फ्लाई जोन


गौरतलब है कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस सप्ताह के शुरू में बाइडेन की समुद्र तट शहर की यात्रा से पहले नो फ्लाई जोन घोषित किया है. नो फ्लाई जोन में 30-मील प्रतिबंधित क्षेत्र के साथ 10-मील रेडियस का इलाका शामिल है. सभी विमानों को नो फ्लाई जोन के नियम का पालन करना अनिवार्य है.


(इनपुट- एपी)


LIVE TV