Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में इस देश के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, रूस ने लवीव में दागी 8 मिसाइलें
Advertisement
trendingNow11124036

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में इस देश के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, रूस ने लवीव में दागी 8 मिसाइलें

Ukraine Russia Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में एक अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इससे पहले आज ही पोलैंड बॉर्डर के करीब रूसी हमले में 35 लोग मारे गए थे.

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में इस देश के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, रूस ने लवीव में दागी 8 मिसाइलें

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमले के बीच अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एएफपी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से ये खबर दी है. यह हत्या ऐसे वक्त हुई है, जब यूक्रेन में रूसी हमला तेज हो गया है. रविवार को पोलैंड बॉर्डर के निकट रूसी हवाई हमलों में 35 लोग मारे गए हैं. जबकि 57 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. रूसी सेनाओं ने यूक्रेन की राजधानी कीव की घेराबंदी भी तेज कर दी है.

  1. यूक्रेन में अमेरिकी पत्रकार की हत्या
  2. यूक्रेन पर जारी है रूस का हमला
  3. पोलैंड के करीब रूसी हमले में 35 लोगों की मौत

यूक्रेन के इरपिन की घटना

यूक्रेन की राजधानी कीव के अस्पताल में इलाज करा रहे एक अमेरिकी पत्रकार का कहना है कि उन्हें और उनके एक अमेरिकी सहयोगी को कीव के निकट इरपिन में एक पुल के पास जांच चौकी पर रोके जाने के बाद गोली मार दी गई थी. जुआन अर्रेडोंडो ने सर्जरी के लिए ले जाने से पहले अस्पताल से एक साक्षात्कार में इतालवी पत्रकार एनालिसा कैमिली को बताया कि उनके सहयोगी की गर्दन में चोट लगी थी. कैमिली ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि जब अर्रेडोंडो पहुंचे तो वह अस्पताल में थीं और एक रूसी जांच चौकी पर रोके जाने के बाद गोली लगने के बाद अर्रेडोंडो घायल हो गए थे.

रूसी सैनिकों की गोली से मारा गया पत्रकार

अर्रेडोंडो ने कैमिली को बताया कि उनके साथी अमेरिकी पत्रकार के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, जिसकी पहचान उन्होंने अपने मित्र ब्रेंट रेनॉड के रूप में की है. उन्होंने कैमिली को बताया कि वे क्षेत्र से भाग रहे शरणार्थियों की वीडियो बना रहे थे, जब उन्हें एक जांच चौकी के पास एक कार में गोली मार दी गई थी. उन्होंने बताया कि कार पलट गई थी, लेकिन गोलीबारी जारी रही. कीव क्षेत्र की पुलिस ने एक बयान में कहा कि रूसी सैनिकों ने कार पर गोलियां चलाईं और एक पत्रकार की मौत हो गई. अर्रेडोंडो ने कहा कि एक एम्बुलेंस उन्हें अस्पताल ले आई और रेनॉड ‘पीछे छूट गया.’

रूसी मिसाइलों ने मचाई तबाही

रूसी मिसाइलों ने रविवार को नाटो सदस्य पोलैंड से सटी यूक्रेन की पश्चिमी सीमा के करीब एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया. इस हमले में 35 लोगों के मारे जाने, जबकि दर्जनों अन्य के घायल होने की खबर है. अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मॉस्को ने रूसी आक्रमण से निपटने में यूक्रेन की मदद के लिए वहां भेजे जाने वाले विदेशी हथियारों की खेप को निशाना बनाने की धमकी दी थी.

30 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागीं

लवीव के गवर्नर ने बताया कि रूस ने पोलैंड के निकटतम सीमावर्ती क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर यवोरीव में स्थित यूक्रेनी सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागीं. यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचाने के वास्ते पोलैंड पश्चिमी देशों के लिए एक प्रमुख मार्ग है. यवोरीव में प्रशिक्षण केंद्र पर हुए हमले को 18 दिन से जारी रूसी सैन्य अभियान के दौरान पश्चिम की तरफ किए गए सबसे प्रमुख हमले के तौर पर देखा जा रहा है.

यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र निशाने पर

अधिकारियों के अनुसार, हमले के शिकार प्रशिक्षण केंद्र को अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षा एवं सुरक्षा केंद्र के नाम से जाना जाता है और इसका इस्तेमाल लंबे अरसे से यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अमेरिका और नाटो देशों के सैन्य प्रशिक्षक अक्सर इस केंद्र पर यूक्रेनी जवानों को प्रशिक्षण देने आते हैं. अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षा एवं सुरक्षा केंद्र में कई अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास भी आयोजित किए जा चुके हैं.

100 से ज्यादा लोग हुए जख्मी

लवीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने बताया कि हवाई रक्षा प्रणाली के सक्रिय होने के कारण रविवार को दागी गई अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया गया. उन्होंने रूसी मिसाइलों की चपेट में आने से कम से कम 35 लोगों की मौत होने, जबकि 134 अन्य के घायल होने की पुष्टि की.

हमले का मकसद डर और दहशत

अधिकारियों के अनुसार, रूसी लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को स्लोवाकिया और हंगरी से सटी यूक्रेन की सीमा से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पश्चिमी शहर इवानो-फ्रैंकिव्स्क में एक हवाई अड्डे पर भी गोलीबारी की. शहर के मेयर ने कहा कि इस हमले का मकसद ‘डर और दहशत के बीज बोना था.’ उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर नागरिक उड़ानों के लिए रनवे के साथ-साथ सैन्य हवाई पट्टी भी मौजूद थी.

LIVE TV

Trending news