ट्रंप ने 2 वर्षीय बजट सौदे पर किए हस्ताक्षर, जानिए अमेरिका के लिए क्यों है ये खास
Advertisement
trendingNow1558384

ट्रंप ने 2 वर्षीय बजट सौदे पर किए हस्ताक्षर, जानिए अमेरिका के लिए क्यों है ये खास

इससे पहले अमेरिकी सीनेट में गुरुवार को बजट सौदा 67-28 से पारित हो गया और सदन ने इसे पिछले सप्ताह 284-149 से मंजूरी दी थी.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फाइल फोटो...
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फाइल फोटो...

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को 'बाइपार्टिसन बजट एक्ट ऑफ 2019' पर हस्ताक्षर किए, जो विवेकाधीन खर्च की सीमा को बढ़ाता है और अगले दो वर्षों के लिए सार्वजनिक ऋण सीमा सस्पेंड करता है. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इससे पहले अमेरिकी सीनेट में गुरुवार को बजट सौदा 67-28 से पारित हो गया और सदन ने इसे पिछले सप्ताह 284-149 से मंजूरी दी थी. यह सौदा 31 जुलाई, 2021 तक संघीय ऋण सीमा पर रोक लगाता है, और 2011 के बजट नियंत्रण अधिनियम में निर्धारित तय सीमा से ऊपर 320 अरब डॉलर से अधिक के कुल खर्च स्तर को बढ़ाता है. 

यह रक्षा परिव्यय को बढ़ावा देगा जिसकी मांग रिपब्लिकन नेता करते रहे हैं और घरेलू खचरें को बढ़ावा देगा, इसमें डेमोक्रेट नेताओं की मांग के मुताबिक पूर्व सैनिकों के लिए हेल्थ केयर को भी शामिल किया गया है. 

Trending news

;