Donald Trump के बाद Joe Biden भी China की हरकतों से नाराज, दे डाली सीधी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1837082

Donald Trump के बाद Joe Biden भी China की हरकतों से नाराज, दे डाली सीधी चेतावनी

चीन (China) लगातार दक्षिण पूर्व एशिया में विवादित विस्तारवादी गतिविधियां कर रहा है. इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने चेतावनी दी है. 

जो बाइडेन (फाइल फोटो).

वॉशिंगटन: चीन (China) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बाद अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी चीन को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में चीन की विस्तारवादी गतिविधियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. 

चीन को स्पष्ट संदेश

चीन (China) के विवादित क्षेत्रीय दावों पर अमेरिका (America) ने नाराजगी जाहिर की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चीन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान का समर्थन किया है. जो बाइडेन ने टॉप अधिकारियों से चीन और उत्तर कोरिया सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और जापान के रक्षा सचिव के बीच भी चीन की गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई है. ऑस्टिन ने कहा है कि अमेरिका 'पूर्वी चीन सागर में चीन के एकतरफा प्रयास का विरोध करता है.'

यह भी पढ़ें: Chinese Apps पर परमानेंट बैन से बौखलाया ड्रैगन, अपनी कंपनियों से कहा, ‘भारत सरकार से मुआवजे की मांग करें’

VIDEO

मित्र देशों के साथ खड़े रहेंगे

इस बीच, बाइडेन प्रशासन विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने चीन द्वारा हवाई रक्षा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सैन्य लड़ाकों और हमलावरों को बार-बार भेज कर ताइवान को डराने की कोशिश के बीच चेतावनी भी दी है. प्राइस ने एक बयान में कहा, 'हम भारत-प्रशांत क्षेत्र में अपनी साझा समृद्धि सुरक्षा और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए दोस्तों और सहयोगियों के साथ खड़े रहेंगे और डेमोक्रेटिक ताइवान के साथ संबंध और बेहतर बनाए जाएंगे. ताइवान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता रॉक-सॉलिड है.' अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया है चीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) शासन के दौरान जो सख्त निर्णय लिए गए हैं उन पर जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन दृढ़ता से आगे बढ़ेगा. 'इंडो-पैसिफिक' को लेकर नजरिया स्पष्ट है.

LIVE TV

Trending news