नैशविल: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2020) पर दुनिया की निगाहें टिकी हैं. चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं इससे पहले यूएस प्रेसिडेंशियल डेबिटे (US Presidential debate 2020) का आखिरी राउंड चल रहा है. राष्ट्रपति व रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) व डेमोक्रैटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन (Joe Biden) आखिरी दौर में आमने-सामने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे पर तीखे प्रहार किए जा रहे हैं. जो बाइडेन हर बार की तरह इस बार भी ट्रंप को कोरोना वायरस पर घेर रहे हैं लेकिन ट्रंप हैं कि मानते ही नहीं, वह इस बार भी वह डिबेट में बिना मास्क के ही मंच पर पहुंचे.


यह भी पढ़ें: अर्मेनिया-अजरबैजान जंग के बीच तुर्की के इस ऐलान से बढ़ेगी दुनिया की टेंशन


चीन से आया वायरस: ट्रंप
बाइडेन ने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि हम कोरोना वायरस से मर रहे हैं लेकिन ट्रंप हैं कि इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं नहीं ले रहे. इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेता हूं लेकिन ये वायरस चीन से आया है. ट्रंप ने अमेरिका में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराए जाने को लेकर कहा कि हमारे यहां 99 प्रतिशत युवा कोरोना को मात दे चुके हैं.


ट्रंप के पास नहीं कोई योजना: बाइडेन
जो बाइडेन ने ट्रंप को उस बयान के लिए भी घेरा जिसमें उन्होंने कहा था कि ईस्टर से पहले यह समाप्त हो जाएगा लेकिन अभी भी सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है कि COVID-19 वैक्सीन अगले साल के मध्य से पहले आ जाए. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि हम इसके डर की वजह से जो की तरह खुद को बेसमेंट में कैद नहीं कर सकते.
 
डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोरोना वायरस वैक्सीन (Corornavirus Vaccine) पर दिए जवाब से सब हैरान रह गए. दरअसल मॉडरेटर ने पूछा कि क्या ट्रंप इसकी गारंटी दे सकते हैं कि जल्द वैक्सीन आ जाएगी या कोई स्पष्ट टाइमलाइन बता सकते हैं? इस पर ट्रम्प ने कहा कि वह गारंटी नहीं दे सकते हैं कब वैक्सीन आएगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन कुछ ही हफ्तों में उपलब्ध हो जाए.


LIVE TV