US 2020 में यूक्रेन को देगा 30 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता, ट्रंप ने किए विधेयक पर हस्ताक्षर
Advertisement
trendingNow1614795

US 2020 में यूक्रेन को देगा 30 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता, ट्रंप ने किए विधेयक पर हस्ताक्षर

अमेरिका रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में यूक्रेन का सामरिक साझेदार है, जो अप्रैल 2014 में पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष शुरू होने के बाद से उसे सबसे ज्यादा सहयोग प्रदान कर रहा है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

कीव: अमेरिका (US) में वित्त वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय रक्षा नीति विधेयक ने यूक्रेन (Ukraine) को 30 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता करने की मंजूरी दे दी है. कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने ट्विटर पर यह जानकारी दी. कीव में अमेरिकी दूतावास ने कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम से यूक्रेन को अमेरिकी सूरक्षा सहयोग मजबूत होगा और यूक्रेन के लिए मजबूत द्विदलीय समर्थन सुनिश्चित करता है."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कांग्रेस में पारित किए जाने के बाद इस विधेयक पर पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हस्ताक्षर किए थे. अमेरिका रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में यूक्रेन का सामरिक साझेदार है, जो अप्रैल 2014 में पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष शुरू होने के बाद से उसे सबसे ज्यादा सहयोग प्रदान कर रहा है.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

Trending news

;