Kailasa News: स्वयंभू बाबा और अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित नित्यानंद के ‘संयुक्त राज्य कैलासा’(यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा) ने 30 से अधिक अमेरिकी शहरों के साथ एक ‘सांस्कृतिक भागीदारी’ समझौता किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह रिपोर्ट अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी के नेवार्क शहर की ओर से यह कहने के कुछ दिनों बाद सामने आई कि उसने काल्पनिक देश के साथ ‘सिस्टर सिटी’ समझौता निरस्त कर दिया है.


कैलासा की वेबसाइट का दावा
नित्यानांद ने वर्ष 2019 में ‘संयुक्त राज्य कैलासा’ की स्थापना का ऐलान किया था. इसकी एक वेबसाइट के अनुसार 30 से अधिक अमेरिकी शहरों ने फर्जी देश कैलासा के साथ ‘सांस्कृतिक भागीदारी’ समझौता किया है. वेबसाइट के मुताबिक, इन शहरों में रिचमंड, वर्जीनिया, ओहायो, डेटन और बुएना पार्क समेत अन्य शहर शामिल हैं.


क्या गया रिपोर्ट में?
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि, ‘हम सर्वोच्च फर्जी बाबा का पता लगा रहे हैं, जिसके पास उन शहरों की लंबी सूची है, जिनको उसने ठगा है.’


नॉर्थ कैरोलिना के जैक्सनविले ने ‘फॉक्स न्यूज’ से कहा, ‘कैलासा के साथ हमारी घोषणाएं किसी तरह का समर्थन नहीं हैं. वे एक अनुरोध का जवाब हैं. अनुरोध के साथ दी गई जानकारी को हम सत्यापित नहीं करते हैं.’


रिपोर्ट में कहा गया है कि ना केवल महापौर या शहर के पार्षद, बल्कि संघीय सरकार को चलाने वाले लोग भी फर्जी देश के लिए नतमस्तक हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी बाबा के मुताबिक, अमेरिकी संसद के दो सदस्यों ने कैलासा को ‘विशेष कांग्रेसनल मान्यता’ दी है. इनमें से एक कांग्रेस सदस्य कैलिफोर्निया की नोर्मा टोरेस हैं.


फॉक्स न्यूज के एंकर ने कहा, ‘‘वह व्यक्ति जो तय करता है कि हम किस चीज पर अपने कर की राशि खर्च करें, उसे एक कथित बलात्कारी बाबा द्वारा फर्जी देश के जरिये ठगा जाता है.’


ओहायो से रिपब्लिकन नेता ट्रॉय बाल्डरसन ने भी ‘उनकी दिव्य पवित्रता और उनके हिंदू धर्म के पुजारी’ होने को ‘कांग्रेसनल’ मान्यता दी.


नेवार्क ने रद्द कर दिया था समझौता
नेवार्क और फर्जी ‘संयुक्त राज्य कैलासा’ के बीच सिस्टर-सिटी समझौता इस साल 12 जनवरी को हुआ था और इसके लिए नेवार्क स्थित सिटी हॉल में समारोह आयोजित किया गया था.


इस महीने की शुरुआत में नेवार्क शहर के संचार विभाग में प्रेस सचिव सुसान गैरोफलो ने कहा था कि ‘जैसे ही हमें कैलासा के आसपास की परिस्थितियों के बारे में पता चला, नेवार्क शहर ने तुरंत कार्रवाई की और सिस्टर सिटी समझौते को 18 जनवरी को रद्द कर दिया.’


बता दें नित्यानंद भारत में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के कई मामलों में वांछित हैं, हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार करता आया है.


(इनपुट - भाषा)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे