न्यूयॉर्क: सर में जुएं आम तौर पर पड़ ही जाती हैं, लेकिन ये जूं किसी की जान के लिए खतरा बन जाए तो? अमेरिका में ऐसा ही हुआ, जहां एक 4 साल की लड़की को उसकी मां के सर में पड़े जुओं की वजह से गंभीर रूप से बीमार होना पड़ा. हालांकि इसके लिए मां को लापरवाह मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.


अमेरिका के इंडियाना का है मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेलीमेल की खबर के मुताबिक, अमेरिका के इंडियाना में चार साल की बेटी को सिर में जूं से संक्रमण हो जाने के बाद उसकी मां को गिरफ्तार किया गया. क्योंकि बच्ची को मां से सिर में जूं का संक्रमण हुआ था जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई थी और उसकी जान पर भी आफत आ गई थी. मां से सिर में जूं का संक्रमण होने की वजह से वह गंभीर रूप से बीमार हो गई थी और उसके रक्त में ऑक्सीजन का स्तर गिर जाने के बाद वह मुश्किल से बच सकी.


मां को किया गया गिरफ्तार


जानकारी के मुताबिक, पिछली माह इंडियाना के स्कॉट्सबर्ग के अस्पताल में भर्ती होने के बाद 26 वर्षीय शायनने निकोल को इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में 4 साल की ये लड़की चलने में असमर्थ हो गई थी और संक्रमण ने शरीर में ऑक्सीजन को खतरनाक स्तर तक कम कर दिया था.


ये भी पढ़े़ं: क्राइम ब्रांच करेगी Oxygen Concentrator कालाबाजारी मामले की जांच


मां पर गंभीर लापरवाही का आरोप


जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लड़की के हीमोग्लोबिन के स्तर को मापा था जब उसे भर्ती कराया गया था. इसी में पता चला कि बच्ची के रक्त में ऑक्सीजन की बेहद कमी हो गई थी. बता दें कि हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन है जो पूरे शरीर में अंगों और ऊतकों तक ऑक्सीजन ले जाता है और कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालता है.