वेनेजुएला: विपक्ष के नेता ने सरकार के ‘तख्तापलट’ के दावे को किया खारिज
trendingNow1545700

वेनेजुएला: विपक्ष के नेता ने सरकार के ‘तख्तापलट’ के दावे को किया खारिज

गुइदो ने संवाददाताओं से कहा कि यह हजारवीं बार है जब एक ही कहानी दोहराई जा रही है और मीडिया भी गिनती भूल चुका है कि कितनी बार एक ही आरोप दोहराया गया है

वेनेजुएला: विपक्ष के नेता ने सरकार के ‘तख्तापलट’ के दावे को किया खारिज

काराकस: वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने तख्तापलट की कोशिशों के सरकार के दावे को बुधवार को खारिज करते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पद छोड़ने पर मजबूर करने के लिए सशस्त्र बलों का आह्वान करना जारी रखेंगे. 

गुइदो ने संवाददाताओं से कहा कि यह हजारवीं बार है जब एक ही कहानी दोहराई जा रही है और मीडिया भी गिनती भूल चुका है कि कितनी बार एक ही आरोप दोहराया गया है.

इससे पहले सरकार ने दावा किया था कि उसने शासन परिवर्तन और अपने प्रतिद्वंद्वी की हत्या की गुइदो की योजना को विफल कर दिया. 

Trending news