वेनेजुएला: विद्रोही समूह के समर्थक हैकरों ने कई वेबसाइटों को बनाया निशाना
Advertisement

वेनेजुएला: विद्रोही समूह के समर्थक हैकरों ने कई वेबसाइटों को बनाया निशाना

हैकरों ने सरकार, सुप्रीम कोर्ट और विधानमंडल के पोर्टलों समेत कई वेबसाइटों को निशाना बनाया.

(प्रतीकात्मक फोटो)

कराकस: वेनेजुएला में सप्ताहांत में एक सैन्य अड्डे पर हमला करने वाले एक सशस्त्र विद्रोही समूह का समर्थन करने वाले हैकरों ने देश की सरकारी संस्थाओं की वेबसाइटों समेत कई वेबसाइटों पर साइबर हमला किया.सामूहिक रूप में खुद को ‘द बाइनरी गार्जियंस’ कहने वाले इन हैकरों ने सरकार, सुप्रीम कोर्ट और विधानमंडल के पोर्टलों समेत कई वेबसाइटों को निशाना बनाया.

टीवी सेवा ‘डायरेकटीवी’ और टेलीफोन सेवा प्रदाता ‘डिजिटल’ समेत कुछ निजी कंपनियों की वेबसाइटें भी प्रभावित हुईं.कई साइटें सोमवार को देर रात तक ऑफलाइन रहीं.

हालांकि देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कार्यालय और चुनाव परिषद की साइटें फिर से सामान्य रूप से काम करने लगीं. हैकर समूह ने कहा, ‘‘हमारा संघर्ष डिजिटल है. आप सड़कें बंद करते हैं, हम नेटवर्क बंद करते हैं.’’ 

Trending news