इस देश में विपक्ष ही बन बैठा 'राजा', पहले खुद को घोषित किया राष्ट्रपति अब देश कंगाल होने के कगार पर
topStories1hindi494142

इस देश में विपक्ष ही बन बैठा 'राजा', पहले खुद को घोषित किया राष्ट्रपति अब देश कंगाल होने के कगार पर

वेनेजुएला में सत्‍ता संघर्ष और अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों के बाद यहां महंगाई चरम पर पहुंच गई है. 

इस देश में विपक्ष ही बन बैठा 'राजा', पहले खुद को घोषित किया राष्ट्रपति अब देश कंगाल होने के कगार पर

नई दिल्ली: वेनेजुएला में सत्ता संघर्ष के चलते वहां के हालात बदतर चुके हैं. देश भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वेनेजुएला में सत्‍ता संघर्ष और अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों के बाद यहां महंगाई चरम पर पहुंच गई है. वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस ने स्व-घोषित राष्ट्रपति जुआन गुएडो के देश छोड़ने पर रोक लगा दी और उनके बैंक खातों से लेन-देन भी बंद कर दिया. देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अमेरिका समर्थित विपक्षी प्रमुख को निष्प्रभावी करना चाहते हैं. यह कदम तब आया जब विदेश विभाग ने खुलासा किया गया था कि नेशनल असेंबली के प्रमुख और स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति गुएडो को वेनेजुएला स्थित अमेरिकी बैंक खातों का नियंत्रण सौंप दिया गया है. इससे पहले अमेरिका ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए को निशाने पर लेते हुए प्रतिबंध की बात कही थी. आर्थिक संकट से गुजर रही वेनेजुएला सरकार के आय का मुख्य मुख्य स्रोत तेल है. 


लाइव टीवी

Trending news