अमेरिका (America) में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल माइक पेंस (Mike Pence) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच हुई डिबेट में बिन बुलाये मेहमान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है.
Trending Photos
यूटा: अमेरिका (America) में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल माइक पेंस (Mike Pence) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच हुई डिबेट में बिन बुलाए मेहमान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है. ये बिन बुलाया मेहमान कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक मक्खी थी, जिसने काफी देर तक पेंस के बालों को अपना ठिकाना बनाए रखा.
अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव (US Presidential Elections 2020) को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. बुधवार को यूटा की सॉल्ट लेक सिटी में उपराष्ट्रपति पद के लिए एकमात्र डिबेट (Vice Presidential Debate) आयोजित की गई, जिसमें मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने विभिन्न मुद्दों पर बात की.
Total time a fly sat on Mike Pence's head: two minutes pic.twitter.com/PtI0rKSi5I
— Timothy Burke (@bubbaprog) October 8, 2020
काफी देर तक बैठी रही
डिबेट के दौरान जब माइक पेंस सेना को समर्थन को लेकर अपना पक्ष रख रहे थे, तभी एक मक्खी उनके सिर पर आकर बैठ गई. पेंस को इसके बारे में बिल्कुल पता नहीं चला और वह लगातार बोलते रहे, लेकिन वहां मौजूद कैमरों ने मक्खी और कैद कर लिया. मक्खी दो मिनट से ज्यादा समय तक पेंस के सिर पर बैठी रही.
बाल तो बेहद साफ हैं
डिबेट में इस बिन बुलाये मेहमान की शिरकत का वीडियो आम होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने चुटकी लेना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने पेंस के बालों को लेकर भी कमेंट किये. उन्होंने लिखा कि पेंस के बाल इतने सफेद हैं कि मक्खी हाइलाइट हो रही है. डिबेट में उपराष्ट्रपति संस्थागत नस्लभेद और रंगभेद के आरोपों को खारिज करते रहे, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स ने मक्खी को उनके बयानों से भी जोड़कर पेश कर डाला. उन्होंने कहा कि मक्खी पेंस का झूठ पकड़ने आई थी.
Gayle King: “it was very telling that a fly landed on Mike Pence’s head when he was denying America’s systemic racism. The fly was like ‘say whaaat?’”
— Megyn Kelly (@megynkelly) October 8, 2020
ट्विटर पर करने लगे ट्रेंड
डिबेट से ज्यादा मक्खी को लेकर माइक पेंस ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. लोगों ने इस बात को लेकर भी सवाल उठाया कि क्या इतने बड़े इवेंट से पहले पेस्ट-कंट्रोल नहीं कराया गया था. वहीं, डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने कोरोना वायरस सहित विभिन्न मुद्दों पर ट्रंप प्रशासन और पेंस को घेरा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में कोरोना के हाल के लिए पूरी तरह से मौजूदा सरकार की नीतियां दोषी हैं.