US Vice Presidential Debate में हुई बिन बुलाए मेहमान की एंट्री, ट्रेंड करने लगे माइक पेंस
Advertisement
trendingNow1761892

US Vice Presidential Debate में हुई बिन बुलाए मेहमान की एंट्री, ट्रेंड करने लगे माइक पेंस

अमेरिका (America) में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल माइक पेंस (Mike Pence) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच हुई डिबेट में बिन बुलाये मेहमान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है.

डिबेट के दौरान काफी देर तक माइक पेंस के सिर पर मक्खी बैठी रही (फोटो: AFP)

यूटा: अमेरिका (America) में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल माइक पेंस (Mike Pence) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच हुई डिबेट में बिन बुलाए मेहमान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है. ये बिन बुलाया मेहमान कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक मक्खी थी, जिसने काफी देर तक पेंस के बालों को अपना ठिकाना बनाए रखा.

  1. उपराष्ट्रपति पद की एकमात्र डिबेट में आकर्षण का केंद्र बनी मक्खी
  2. काफी देर तक माइक पेंस के सिर पर बैठी रही
  3. सोशल मीडिया पर लोगों ने ली चुटकी

अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव (US Presidential Elections 2020) को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. बुधवार को यूटा की सॉल्ट लेक सिटी में उपराष्ट्रपति पद के लिए एकमात्र डिबेट (Vice Presidential Debate) आयोजित की गई, जिसमें मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस ने विभिन्न मुद्दों पर बात की. 

काफी देर तक बैठी रही
डिबेट के दौरान जब माइक पेंस सेना को समर्थन को लेकर अपना पक्ष रख रहे थे, तभी एक मक्खी उनके सिर पर आकर बैठ गई. पेंस को इसके बारे में बिल्कुल पता नहीं चला और वह लगातार बोलते रहे, लेकिन वहां मौजूद कैमरों ने मक्खी और कैद कर लिया. मक्खी दो मिनट से ज्यादा समय तक पेंस के सिर पर बैठी रही.

बाल तो बेहद साफ हैं
डिबेट में इस बिन बुलाये मेहमान की शिरकत का वीडियो आम होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने चुटकी लेना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने पेंस के बालों को लेकर भी कमेंट किये. उन्होंने लिखा कि पेंस के बाल इतने सफेद हैं कि मक्खी हाइलाइट हो रही है. डिबेट में उपराष्ट्रपति संस्थागत नस्लभेद और रंगभेद के आरोपों को खारिज करते रहे, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स ने मक्खी को उनके बयानों से भी जोड़कर पेश कर डाला. उन्होंने कहा कि मक्खी पेंस का झूठ पकड़ने आई थी.

ट्विटर पर करने लगे ट्रेंड
डिबेट से ज्यादा मक्खी को लेकर माइक पेंस ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. लोगों ने इस बात को लेकर भी सवाल उठाया कि क्या इतने बड़े इवेंट से पहले पेस्ट-कंट्रोल नहीं कराया गया था. वहीं, डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने कोरोना वायरस सहित विभिन्न मुद्दों पर ट्रंप प्रशासन और पेंस को घेरा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में कोरोना के हाल के लिए पूरी तरह से मौजूदा सरकार की नीतियां दोषी हैं. 

Trending news