Baat Pate Ki: हक्कानी नेटवर्क का मुखिया खलील रहमान मारा गया
Wed, 11 Dec 2024-11:24 pm,
इंटरनेशनल आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के मुखिया खलील रहमान हक्कानी का सफाया हो गया है। हक्कानी नेटवर्क के आतंकी खलीली को भी उनके ही स्टाइल में आत्मघाती हमले में मारा गया है। ये हमला आज अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ। हमले में वक्त खलील रहमान हक्कानी प्रार्थना करने जा रहा है। इस हमले में खलील के 4 बॉडीगार्ड्स भी मारे गए हैं। इस हमले का शक इस्लामिक स्टेट खुरासान पर जताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।