Deshhit: मोदी की वाहवाही से घबराया चीन, क्या कॉपी करके शांतिदूत बनेंगे जिनपिंग?
Mar 14, 2023, 20:12 PM IST
दुनिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद बढ़ता जा रहा है. मोदी ब्रांड पर दुनिया का भरोसा कुछ इस तरह जम गया है कि अब वैश्विक समस्याओं का हल भी दुनिया को मोदी में दिख रहा है.