Joe Biden ने Presidency संभालते ही 17 Executive orders पर हस्ताक्षर किए। इन आदेशों में से सबसे पहले COVID-19 Pandemic पर नियंत्रण की बात की, साथ ही दूसरे आदेशों में अमेरिका की Economy में सुधार के लिए अहम् कदम उठाने की बात कही, Paris Climate Agreement में America की वापसी का फैसला किया है और Racial Discrimination पर भी प्रहार किया है और साथ ही मुस्लिम ट्रेवल बैन वाले कानून को भी समाप्त करने के आदेश दिए हैं।