क्राइम के मामले में टॉप 10 में आते हैं ये देश, जानिए भारत का नंबर कहां
दुनिया में होने वाले क्राइम का लेखा-जोखा रखने वाली ग्लोबल डेटाबेस कंपनी Numbeo ने वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. क्राइम के मामले में भारत 68वें नंबर पर है. भारत में क्राइम इंडेक्स प्वाइंट 43.32 है, जबकि सेफ्टी इंडेक्स प्वाइंट 56.68 है.