Vladimir Putin's Statement: रूस (Russia) में प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के विद्रोह के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने देश को संबोधित किया. पुतिन ने कहा कि वैगनर ग्रुप ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है. हम हर हाल में अपने नागरिकों और देश की रक्षा करेंगे. पुतिन ने कहा कि वैगनर ग्रुप ने रूस को चुनौती दी है. हमें एकजुट रहने की जरूरत है. वैगनर ने रूस को धोखा दिया है. हमें मतभेद को दूर करने की जरूरत है. ये सिविल वॉर और देशद्रोह है. देशद्रोहियों से मुकाबला करेंगे. बता दें कि रूस में हालात तेजी से बदल रहे हैं. वैगनर ग्रुप के लड़ाके राजधानी मॉस्को की ओर कूच कर चुके हैं. इस धोखेबाजी से पुतिन आगबबूला हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशद्रोहियों को मिलेगी आतंकी जैसी सजा


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि बगावत करने वालों को आतंकियों की तरह सजा देंगे. रूसी सेना हीरो की तरह लड़ रही है. हमें एकजुट रहने की जरूरत है. वैगनर देश विरोधी गतिविधि बंद करे. देशद्रोह करने वालों को सजा दी जाएगी. रूस में हालात बिगड़ते हुए दिख रहे हैं और इस बीच पुतिन का ये बड़ा बयान सामने आया है.


रूसी राष्ट्र के भाग्य का किया जा रहा फैसला


पुतिन ने ये भी कहा कि रूसी राष्ट्र के भाग्य का फैसला अभी किया जा रहा है. हमें सभी ताकतों को एकजुट होने और किसी भी मतभेद को दूर करने की आवश्यकता है. वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने वैगनर समूह की निजी सैन्य कंपनी के सैनिकों से अपने सशस्त्र विद्रोह को रोकने का आग्रह करते हुए उनसे अपने ठिकानों पर लौटने का आग्रह किया है.


वैगनर ग्रुप चीफ ने खाई बदले की कसम


वहीं, वैगनर ग्रुप चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा कि मेरे लड़ाकों पर रूसी सेना ने हमला किया. रूसी सेना के हमले में मेरे कई लड़के मारे गए. मेरी सेना को हथियार नहीं दिए गए. मेरी सेना को सैन्य सुविधा नहीं दी. रूस के रक्षा मंत्री को हटाया जाए. रक्षा मंत्री को नहीं हटाया तो अंजाम बुरा होगा.


वैगनर ग्रुप चीफ ने कहा कि विद्रोह अचानक शुरू नहीं हुआ. कई महीने पहले दी चेतावनी थी. वैगनर ट्रेनिंग कैंप पर हमले का आरोप भी लगाया. हमले में वैगनर के लड़ाके मारे गए थे. रूसी सेना पर हमला कराने का आरोप है. हमले के बाद प्रिगोझिन ने बदले की कसम खाई.


जरूरी खबरें


उमस भरी गर्मी से मिलने वाली है राहत, दिल्ली-NCR में 2 दिन झमाझम बरसात; जानें अपडेट
US में दिखी भारत की धमक, कारोबारियों संग चला मोदी का मंथन, स्टेट लंच में कही ये बात