America: सुनवाई के दौरान कोर्ट में सो रहे थे डोनाल्ड ट्रंप? लोगों ने कहा.. 'स्लीपी डॉन'
Advertisement

America: सुनवाई के दौरान कोर्ट में सो रहे थे डोनाल्ड ट्रंप? लोगों ने कहा.. 'स्लीपी डॉन'

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों व्यावसायिक दस्तावेजों में हेराफेरी के आरोप झेल रहे हैं. कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई भी चल रही है. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप जब न्यूयॉर्क की कोर्ट में पेश हुए तो सुनवाई के दौरान उन्हें नींद आ रही थी.

America: सुनवाई के दौरान कोर्ट में सो रहे थे डोनाल्ड ट्रंप? लोगों ने कहा.. 'स्लीपी डॉन'

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों व्यावसायिक दस्तावेजों में हेराफेरी के आरोप झेल रहे हैं. कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई भी चल रही है. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप जब न्यूयॉर्क की कोर्ट में पेश हुए तो सुनवाई के दौरान उन्हें नींद आ रही थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लग रहा था कि वे सो रहे थे.

कोर्ट में पेशी के दौरान की डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखकर इंटरनेट यूज़र उन्हें "स्लीपी डॉन" जैसे उपनाम दे रहे हैं. तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप को देखकर लग रहा है कि वे अपनी आंखें खुली रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टर मैगी हैबरमैन ने कहा, "ऐसा लग रहा था कि ट्रम्प सो रहे हैं. उनका सिर नीचे की ओर झुक रहा था और उनका चेहरा भी थका हुआ लग रहा था." पत्रकार ने यह भी दावा किया कि ट्रंप के साथ बैठे उनके वकील भी उन्हें जगाने की कोशिश कर रहे थे.

इसके अलावा रॉयटर्स के जैक क्वीन ने कहा कि 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति दोपहर 3 बजे से ठीक पहले अपनी कुर्सी पर हाथ मोड़कर पीछे की ओर झुक रहे थे और ऐसा लग रहा था कि उनकी आंखें एक बार में कई मिनटों के लिए बंद थीं. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह "झपकी" लेने के बजाय "ऊंघ रहे थे".

डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने इन आरोपों से इनकार किया है. ट्रंप की टीम ने कहा कि यह 100% फर्जी खबर है जो 'पत्रकारों' से आ रही है जो अदालत कक्ष में भी नहीं थे. बता दें कि ट्रंप का अदालत में पहुंचना अमेरिकी इतिहास में एक अनोखा क्षण है. यह देश के किसी भी पूर्व राष्ट्रपति से संबंधित पहला आपराधिक मुकदमा और ट्रंप के चार अभियोगों में से भी पहला मुकदमा है.

Trending news