Radioactive Capsule: ऑस्ट्रेलिया में इस घातक 'कैप्सूल' के गायब होने से हड़कंप, सिर्फ छूने भर से जा सकती है हजारों की जान!
topStories1hindi1548956

Radioactive Capsule: ऑस्ट्रेलिया में इस घातक 'कैप्सूल' के गायब होने से हड़कंप, सिर्फ छूने भर से जा सकती है हजारों की जान!

Australia News: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक रेडियोएक्टिव कैप्सूल खोने से हड़कंप मच गया है. इस कैप्सूल की वजह से जापान के हिरोशिमा नागासाकी जैसी तबाही मच सकती है. इसलिए आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया है. 

Radioactive Capsule: ऑस्ट्रेलिया में इस घातक 'कैप्सूल' के गायब होने से हड़कंप, सिर्फ छूने भर से जा सकती है हजारों की जान!

Radioactive Capsule missing case Perth: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक छोटा सा कैप्सूल गायब होने से हड़कंप मच गया है. दरअसल आप सोंच रहे होंगे कि भला एक छोटा सा कैप्सूल खोने से क्या फर्क पड़ता है? ऐसे में आपको बता दें कि यह कोई साधारण दवाई का कैप्सूल नहीं बल्कि एक ‘रेडियोएक्टिव कैप्सूल’ हैं. जिसे छूने भर से हजारों लोगों की जान जा सकती है. सरकार ने इस गंभीर मामले को लेकर सेफ्टी अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद सूचना फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. 


लाइव टीवी

Trending news