जब इमरान खान को हटा खुद कप्तान बने नवाज शरीफ, सामने थे विव रिचर्ड्स के तूफानी गेंदबाज
Advertisement

जब इमरान खान को हटा खुद कप्तान बने नवाज शरीफ, सामने थे विव रिचर्ड्स के तूफानी गेंदबाज

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वह एक अभ्यास मैच में भी हिस्सा ले चुके हैं. 1987 में ये मैच पाकिस्तान में वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ खेला गया था. उस मैच का जिक्र इमरान खान ने अपनी एक किताब Pakistan: a personal history में किया है. 

नवाज शरीफ ने 1973 में एक फर्स्ट क्लास मैच भी खेला है.  @mohsinstats

नई दिल्ली : पाकिस्तान की राजनीति में इस समय वहां के सबसे बड़े क्रिकेट सितारे रहे इमरान खान की चर्चा है. अगर कोई बहुत बड़ा फेरबदल नहीं हुआ तो वह पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बन जाएंगे. पाकिस्तान चुनावों में उनकी पार्टी पीटीआई को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. हालांकि सत्ता पाने के लायक उनके पास सदस्य नहीं हैं. ऐसे में उन्हें समर्थन की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दूसरी बार सत्ता में आने से रोक दिया है. आज भले राजनीति में इमरान खान ने नवाज शरीफ का रास्ता रोक दिया हो, लेकिन दोनों के रिश्ते कभी ऐसे नहीं थे. 1992 में जब इमरान खान ने पाकिस्तान को क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था, उस समय नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे. तब नवाज ने इमरान खान को अपनी पार्टी में आने का न्योता भी दिया था. हालांकि उन्होंने इसे नहीं माना था. उस समय इमरान ने विजेता ट्रॉफी नवाज शरीफ को थमाई थी. 

  1. वेस्ट इंंडीज के खिलाफ खेला गया था 1987 में ये मैच
  2. मुख्यमंत्री इलेेेेवन की कप्तानी की थी नवाज शरीफ ने
  3. बिना स्कोर बनाए हो गए थे नवाज शरीफ आउट   

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक प्रथम श्रेणी मैच भी खेल चुके हैं. इसके अलावा वह एक अभ्यास मैच में भी हिस्सा ले चुके हैं. 1987 में ये मैच पाकिस्तान में वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ खेला गया था. उस मैच का जिक्र इमरान खान ने अपनी एक किताब Pakistan: a personal history में किया है. 

क्रिकेट में SC/ST के 'आरक्षण' पर भड़के मोहम्मद कैफ, मीडिया पर ही दाग दिए सवाल

1983 में भारत के वर्ल्डकप चैंपियन बनने के बाद पहली बार क्रिकेट वर्ल्डकप इंग्लैंड से बाहर होने जा रहा था. इससे पहले तीनों वर्ल्डकप इंग्लैंड की जमीन पर ही हुए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 1987 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और पाकिस्तान करने वाले थे. उससे पहले पाकिस्तान का वार्म-अप मैच वेस्ट इंडीज के साथ था. 1987 में पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान थे. नवाज शरीफ उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री थे. ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान टीम की कप्तानी का फैसला खुद नवाज शरीफ ने किया. 

इस किताब के अनुसार, वॉर्मअप मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना था. इमरान खान ने कहा, मैच से पहले सूचना दी गई कि मैच में मुख्यमंत्री इलेवन टीम की कप्तानी नवाज शरीफ करेंगे. उस वक्त टीम को लगा कि वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर आएंगे और बैठकर मैच देखेंगे. लेकिन नवाज शरीफ फुल ड्रेस में आए और टॉस के लिए मैदान पर पहुंच गए. उस समय वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान विव रिचर्ड्स थे. टॉस हुआ और पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी उस समय और ज्यादा हैरान रह गए, जब नवाज शरीफ बाकायदा पैड बांधकर ओपनिंग के लिए जाने लगे. उनके साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज मुदस्सर नजर थे. 

इमरान खान की तीसरी पत्नी ने की थी भविष्यवाणी, 'PM बनना है तो मुझसे करो शादी'

इमरान ने अपनी किताब में लिखा- 'टॉस जीतने के बाद नवाज शरीफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ड्रेसिंग रूम में आकर पैड्स पहनने लगे. उस वक्त वेस्टइंडीज का बॉलिंग अटैक सबसे खतरनाक माना जाता था.' उस समय इमरान खान ने कहा था कि बाहर एक एंबुलेंस तैयार रखना. जब नवाज शरीफ बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके चेहरे पर तेज गेंदबाजी का कोई खौफ नहीं था. उन्होंने सिर्फ पेड और अपने सिर पर एक कैप लगाई हुई थी. पहली ही बॉल उनके सामने से इतनी तेज निकली कि वह बल्ला नहीं उठा पाए. दूसरी बॉल पर नवाज शरीफ बोल्ड हो गए. मुकाबला 4 अक्टूबर 1987 में खेला गया था. 

हालांकि इससे पहले भी नवाज शरीफ पाकिस्तान की ओर से बाकायदा एक प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके थे. ये मैच उन्होंने 1973-74 में रेलवे की ओर से पीआईए के खिलाफ खेला था. ये भी संयोग है कि उस मैच में भी वह शून्य पर आउट हो गए थे. 

Trending news