Richest man of Europe: यूरोप के सबसे अमीर शख्‍स और एलवीएमएच समूह के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्‍ट ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया है. हाल ही में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की केबिनेट में शामिल हुए टेक अरबपति एलन मस्‍क के लिए यह खुशी के मौके पर रंग में भंग पड़ने जैसा हो सकता है. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, अरनॉल्ट का आरोप है कि X उनके समाचार पत्रों की सामग्री का इस्‍तेमाल बिना भुगतान किए कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!


बिना मंजूरी के किया इस्‍तेमाल


एक्‍स पर आरोप लगा है कि एक्‍स पर फ्रांसीसी दैनिक समाचार पत्र ले पेरिसियन और लेज़ एको के कटेंट का बिना मंजूरी के उपयोग कर रहा है. यह दोनों ही अखबार अरनॉल्ट के लक्जरी समूह LVMH का हिस्सा हैं. साथ ही बर्नार्ड अरनॉल्‍ट के स्‍वामित्‍व में लुई वुइटन जैसा दुनिया का सबसे लोकप्रिय लग्‍जरी ब्रांड भी आता है. वे $164 बिलियन की संपत्ति के साथ यूरोप के सबसे अमीर आदमी हैं.


यह भी पढ़ें: घर में सफाई करते समय शख्‍स पर गिरा पत्‍थर, किस्‍मत ने एक झटके में बना दिया करोड़पति


एक्‍स दे मुआवजा


एक्‍स पर बिना भुगतान किए कंटेट का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाने वालों में केवल अरनॉल्ट के स्‍वामित्‍व वाले समाचार पत्र ही शामिल नहीं हैं, बल्कि इसके अलावा 2 अन्‍य फ्रांसीसी दैनिक ले फिगारो और ले मोंड ने भी एक्‍स पर बिना भुगतान किए उनका कंटेट उपयोग करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन समाचार पत्रों का दावा है कि 2019 के एक यूरोपीय निर्देश के अनुसार, डिजिटल प्लेटफार्मों द्वारा समाचार पत्रों, पत्रिकाओं या प्रेस एजेंसियों की सामग्री का इस्‍तेमाल किया जाता है, तो उन्‍हें मुआवजा देना अनिवार्य है. जबकि एक्‍स ने इन नियमों को तोड़ा है. लिहाजा अब एक्‍स को उन्‍हें मुआवजा देना चाहिए.


X ने किया बातचीत से इंकार


कंपनियों ने यह आरोप X के अलावा अन्‍य डिजिटल कंपनियां जैसे गूगल और मेटा पर भी लगाया है लेकिन ये प्‍लेटफॉर्म फ्रांसीसी समाचार प्रकाशकों के साथ भुगतान के मुद्दे पर बातचीत करने के राजी हैं. वहीं एलन मस्‍क के स्‍वामित्‍व वाली X ने तो इस मामले पर किसी भी तरह की बातचीत करने से ही इंकार कर दिया है.


बता दें कि जब से एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) को एलन मस्‍क ने खरीदा है, तब से यह सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म कई बार विवादों में आ चुका है. इसमें चाहे इस प्‍लेटफॉर्म के नाम बदलने का मामला हो, पुराने कर्मचारियों को निकालने का मामला हो या फिर सब्‍सक्रिप्‍शन मॉडल का मुद्दा हो.