Russia Ukraine War: 24 फरवरी को रूस ऐसा क्या करने जा रहा है जिससे घबराए यूक्रेन के रक्षामंत्री
topStories1hindi1554886

Russia Ukraine War: 24 फरवरी को रूस ऐसा क्या करने जा रहा है जिससे घबराए यूक्रेन के रक्षामंत्री

Russia Ukraine war update: यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि यूक्रेन के सैनिक दुश्मन देश पर जवाबी हमला करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, तीन लाख से ज्यादा सैनिक कुछ भी सर सकते हैं इसके बावजूद हमारा मनोबल कम नहीं हुआ है.

Russia Ukraine War: 24 फरवरी को रूस ऐसा क्या करने जा रहा है जिससे घबराए यूक्रेन के रक्षामंत्री

Russia planning offensive on Feb 24: यूक्रेन (Ukraine) के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव (Oleksii Reznikov) ने कहा कि रूस 24 फरवरी को कीव पर एक बड़े हमले की योजना बना रहा है. रक्षा मंत्री ओलेक्सी ने बुधवार को फ्रांस की यात्रा के दौरान यह बात कही. इस दौरान उन्होंने एमजी-200 वायु रक्षा रडार खरीदने के लिए एक सौदा किया. यह जानकारी बीबीसी ने दी. फ्रांसीसी बीएफएम नेटवर्क से बात करते हुए रेज्निकोव ने दावा किया कि मास्को ने संभावित आक्रमण के लिए लगभग 5 लाख सैनिकों को जुटाया.


लाइव टीवी

Trending news