Helicopter Taxi: उबर से कैब बुक कर रही थी महिला, कार से सस्ती दिखी हेलीकॉप्टर राइड!
Helicopter Taxi: अगर आपको कहीं जाना हो और आप उबर एप (Uber App) से कैब बुक करने के लिए एप खोलें और उसमें कार से भी सस्ते दाम में हेलीकॉप्टर मिले तो आपको कैसा लगेगा. ऐसा सच में निकोल नाम की महिला के साथ हो चुका है.
Helicopter Taxi: ऑनलाइन कैब सर्विस ने भले ही लोगों की यात्रा को आसान बनाने का काम किया है, लेकिन कई बार ये सर्विस लोगों की परेशानी का सबब भी बन जाती हैं. कैब सर्विस समय और जाम के हिसाब से ही अपने रेट तय करती हैं. लेकिन सोचिए अगर कैब सर्विस से कार से सस्ती हेलीकॉप्टर सर्विस मिले तो आप क्या कहेंगे. ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क की एक महिला के साथ हुआ. महिला ने उबर ऐप से कार बुक की, तो सबसे सस्ता ऑप्शन हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहा था.
इतनी सस्ती हेलीकॉप्टर टेक्सी?
टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, निकाले नाम की एक महिला ने अपने घर से जॉनी एफ केनेडी एयरपोर्ट जाने के लिए उबर बुक की थी. जब उसने उबर बुक की तो उसे दिखाई दिया कि अगर वह उबर एक्स लेती है, तो उसे 126.84 डॉलर देने पड़ेंगे. इसी के साथ अगर वह कैब पूल करती है तो उसे 102.56 डॉलर देने पड़ेंगे. इसी जगह उसे तीसरा ऑप्शन हेलीकॉप्टर का भी दिखाई दिया. इसके लिए उसे केवल 101.39 डॉलर ही खर्च करने पड़ते. देखिए ये स्क्रीन शॉट...
ट्विटर पर स्क्रीनशॉट का हंगामा
आपको बता दें कि जब निकोल ने उबर एप का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया तो ट्विटर पर हंगामा मच गया. यह बात दिसंबर 2019 की है, लेकिन आए दिन निकोल का ये स्क्रीन शॉट वायरल होता रहता है. इस तस्वीर को 680K से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है जबकि 129K से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
लोगों ने उड़ाई उबर की खिल्ली
निकोल के ट्वीट पर लोगों ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्हें हेलीकॉप्टर ऑप्शन चुन लेना चाहिए था. वहीं, कई लोगों ने निकोल से पूछा कि हेलीकॉप्टर निकोल को कहां से पिक करता?
इसे भी पढ़ें: Earning Tricks: अपने इस्तेमाल किए हुए मोजे बेचकर महीने में लाखों कमाता है ये शख्स!
क्यों नहीं ली हेलीकॉप्टर राइड
ट्विटर पर कई लोगों के कहने के बाद भी निकोल ने हेलीकॉटर राइड नहीं लेने का फैसला किया. अपने एक कमेंट में उन्होंने लिखा, 'मेरे पास एक बड़ा बैग है लेकिन हेलीकॉप्टर में केवल हाथ में पकड़ने वाला ही बैग लेकर जाया जा सकता है.
LIVE TV