नई दिल्‍ली: 37 साल की महिला को एक अजीब सी बीमारी लगी हुई है जिसके कारण उसे खाने में असहनीय दर्द होता है. निकोलेट बेकर इस भयावह स्थिति के कारण कभी भी अपना जीवन ठीक से शुरू नहीं कर पाई है. जिसका अर्थ है कि वह असहनीय दर्द के बिना खा नहीं सकती हैं. 


इलाज के लिए जरूरी रकम की हो चुकी है व्‍यवस्‍था 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mirror की खबर के अनुसार, इस महि‍ला को अपनी जान बचाने के लिए इलाज कराने से पहले अब 10 लाख रुपये की जरूरत है. वह इलाज के लिए जरूरी 80 लाख में से 70 लाख रुपये की व्‍यवस्‍था कर चुकी है.  


इस बीमारी से त्रस्‍त है बेकर 


निकोलेट बेकर को लगभग एक दशक पहले सुपीरियर मेसेंटेरिक आर्टरी सिंड्रोम (एसएमएएस) का पता चला था. एक ऐसी स्थिति जिसका अर्थ है कि उसकी सुपीरियर मेसेंटेरिक धमनी उसके डियोडेनम और किडनी पर संकुचित हो रही है. जब वह खाने की कोशिश करती है तो उसे अकल्पनीय दर्द होता है. 


21 किलोग्राम रह गया था वजन 


37 साल की इस महिला का कहना है कि जेली बेबी जितना छोटा कुछ खाने से ऐसा लगता है जैसे कि उसने 'क्रिसमस डिनर' खत्म कर लिया है. उसकी आंत को ऐसा महसूस होता है कि वह फटने वाली है. वर्षों से उसे जबरन खिलाया गया था क्योंकि उसका वजन घटकर 21 किलोग्राम हो गया था. 


यह भी पढ़ें:  16 साल के दो स्टूडेंट को मैथ्स टीचर इस काम के लिए ले गई होटल, एक साल की हुई जेल


दो हफ्ते में होना है ऑपरेशन 


निकोलेट का कहना है कि जर्मनी में उसकी सर्जरी बुक हो गई है लेकिन उसे उन हफ्तों के लिए भुगतान करना होगा जो बाद में गहन देखभाल में बिताने होंगे  क्योंकि उसका स्वास्थ्य बहुत खराब है. ऑपरेशन के लिए बस दो हफ्ते बचे हैं. 


LIVE TV