Zee जानकारी : सैन्य ताकत में भारत से कितना आगे है चीन
Advertisement

Zee जानकारी : सैन्य ताकत में भारत से कितना आगे है चीन

Armoured Vehicles की बात करें तो चीन के पास 4,788 हैं, जबकि भारत के पास 6,704.

भारत और चीन की जनसंख्या में ज़्यादा फर्क नहीं है. चीन की जनसंख्या 137 करोड़ है, जबकि भारत की जनसंख्या 133 करोड़ है. और भारत जल्द ही चीन को भी पीछे छोड़ देगा.

चीन के पास.. काम करने वाले करीब 75 करोड़ लोग हैं, जबकि भारत के पास 62 करोड़ लोग हैं.

चीन के पास Fit for Service यानी सेना में काम करने लायक 61 करोड़ लोग हैं. जबकि भारत के पास ऐसे लोगों की संख्या 49 करोड़ है. 

अगर सेना में भर्ती होने की उम्र वाले युवाओं की संख्या की बात की जाए, तो चीन के पास ऐसे करीब 1 करोड़ 95 लाख युवा हैं. जबकि भारत के पास 2 करोड़ 30 लाख. 

हालांकि अगर सक्रिय सैनिकों की बात की जाए तो चीन हमसे आगे है, चीन के पास साढ़े 22 लाख सक्रिय सैनिक हैं, जबकि भारत के पास लगभग 12 लाख सक्रिय सैनिक हैं.

सेना की ताकत की बात की जाए तो चीन के पास 6 हज़ार 457 Combat Tanks हैं, जबकि भारत के पास 4 हज़ार 426 Combat Tanks हैं.

Armoured Vehicles की बात करें तो चीन के पास 4,788 हैं, जबकि भारत के पास 6,704.

अगर दोनों देशों की हवाई ताकत की बात की जाए तो चीन के पास 2,955 लड़ाकू विमान हैं, जबकि भारत के पास 2,102.

अब बात भारत और चीन की नेवी की कर लेते हैं. चीन के पास छोटे-बड़े सभी जहाज़ मिलाकर 714 Naval Assets हैं, जबकि भारत के पास ऐसे 295 Naval Assets हैं.

चीन के पास एक Aircraft Carrier है, जबकि भारत के पास 3 हैं. 

चीन के पास 35 Destroyers यानी विध्वंसक युद्धपोत हैं, जबकि भारत के पास 11 Destroyers हैं.

चीन के पास 68 Submarines हैं, जबकि भारत के पास 15 पनडुब्बियां हैं.

अब ज़रा दोनों देशों के रक्षा बजट की बात भी कर लेते हैं. चीन का रक्षा बजट 161.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी करीब 10 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये का है. जबकि भारत का रक्षा बजट 51 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी 3 लाख 30 हज़ार करोड़ रुपये का है. 

Trending news