Israel Hamas War: सीजफायर खत्म होते ही इजरायल ने गाजा को 3 हजार टुकड़ों में बांटा, आखिर क्या है उसका इरादा?
Advertisement
trendingNow11988182

Israel Hamas War: सीजफायर खत्म होते ही इजरायल ने गाजा को 3 हजार टुकड़ों में बांटा, आखिर क्या है उसका इरादा?

Zee News DNA on Israel Gaza War: सीजफायर खत्म होते ही इजरायल ने गाजा का नया नक्शा जारी कर उसे 3 हजार टुकड़ों में बांट दिया है. ऐसा करके वह आखिर में क्या करने जा रहा है.  

Israel Hamas War: सीजफायर खत्म होते ही इजरायल ने गाजा को 3 हजार टुकड़ों में बांटा, आखिर क्या है उसका इरादा?

Zee News DNA on Israel Gaza War Latest Update: इजरायल ने गाजा में फिर से बमबारी शुरू कर दी है. और बंधकों को छोड़ने का सिलसिला रुक गया है. इस युद्ध को लेकर दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग की मुलाकात हुई. दोनों के बीच इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध पर बात हुई. प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे का समाधान बातचीत से निकालने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इजरायल-फिलिस्तीन के बीच समाधान के लिए भारत समर्थन के लिए तैयार है.

हमास के आतंकी हमलों की निंदा

साथ ही पीएम मोदी ने साथ 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के हमले की निंदा की. उन्होंने हमास के हमले में जान गंवाने वाले इजरायली लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. 7 दिन के सीजफायर के दौरान हमास ने इजरायली बंधकों को छोड़ा था, जबकि इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने चर्चा के दौरान बंधकों की रिहाई का स्वागत किया और शांति की दिशा में बड़ा कदम बताया. पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि गाजा के युद्ध प्रभावित लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचती रहनी चाहिए.

इजरायल-हमास के बीच 7 दिन युद्धविराम रहा, इन सात दिनों में दोनों तरफ के बंधकों की अदला-बदली हुई. लेकिन सीजफायर खत्म होने के बाद एक बार फिर जंग शुरू हो गई है. शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार साढ़े 10 बजे सीजफायर खत्म हुआ और अगले 30 मिनट में इजरायल ने हमास पर बमबारी शुरू कर दी. कतर और मिस्र को उम्मीद थी कि जिस तरह 4 से 7 दिन का सीजफायर हुआ. उसी तरह इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम कुछ दिन और बढ़ सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इजरायल ने हमास पर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाया है. 

इजरायल- हमास के बीच WAR 2.0 शुरु

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली शहरों पर इस्लामिक जिहाद के मिलिट्री विंग अल कुद्स ने हमला किया. अटैक की वजह से उत्तरी इजरायल में 2 हाईवे को बंद कर दिया गया. ऐहतियातन बॉर्डर वाले इलाकों में खेती के काम पर भी रोक लगा दी गई. इजरायल ने अपने होलित इलाके में रॉकेट अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ WAR 2.0 शुरु कर दिया. शुक्रवार की बमबारी को लेकर फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के हमले में 32 लोगों की मौत हुई है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.

गाजा में इजरायल की ताजा बमबारी से साफ है कि हमास के खात्मे से पहले इजरायल रुकने वाला नहीं है. इजरायल, हमास के खिलाफ युद्ध जारी रखेगा. लेकिन ईरान ने युद्धविराम खत्म होने के लिए इजरायल और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. इन आपत्तियों को इजरायल ने दरकिनार कर दिया है और गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई कर रहा है.

इजरायल ने खान यूनिस में गिराए पर्चे

इजरायल ने शुक्रवार को राफा के पास लड़ाकू विमानों से हवाई हमले किए. इसके साथ ही खान यूनिस में अरबी भाषा में लिखे पर्चे गिराए गए. उन पर्चों में खान यूनिस के लोगों को इलाका खाली करने को कहा गया है. इस इलाके में इजरायल बड़ी सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी में है. सीजफायर खत्म होने को लेकर इजरायल का कहना है कि हमास अब और बंधकों को नहीं छोड़ना चाहता, हमास ने सभी बंधक महिलाओं और बच्चों को नहीं छोड़ा है. इसलिए सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया जा सका. इसलिए जब हमास की तरफ से इजरायल पर रॉकेट हमले किए गए, तो इजरायल को फिर से जंग शुरू करनी पड़ी.

इजरायल की सेना ने गाजा का एक नया नक्शा भी जारी किया, इसमें गाजा को अलग अलग जोन में बांट दिया गया है. गाजा पट्टी के करीब 3000 टुकड़े किये गये हैं. यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा गया है क्योंकि अब इजरायली सेना गाजा पट्टी में हर जोन के हिसाब से कार्रवाई करेगी. दरअसल, इजरायल हमास के खिलाफ युद्ध को नए सिरे से शुरू कर चुका है. हमास को खत्म करने की जो कसम प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खाई है. उसे वो किसी भी कीमत पर पूरा करना चाहते हैं.

युद्धविराम बढ़ता तो क्या छूट जाते बंधक?

एक हफ्ते पहले इजरायल और हमास के बीच शर्तों के साथ 4 दिन के सीजफायर पर सहमति बनी थी, जो बढ़कर 7 दिन का हो गया था. समझौते के मुताबिक हमास के एक बंधक छोड़ने के बदले इजरायल को तीन फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना था. सीजफायर के इन 7 दिनों में इजरायल और हमास को क्या हासिल हुआ और अगर सीजफायर आगे बढ़ता तो क्या नतीजे मिल सकते थे. 

इजरायल-हमास के बीच सीजफायर आगे बढ़ता..तो क्या हमास सभी बंधकों को छोड़ देता? अगर सीजफायर जारी रहता, तो क्या हमास के खिलाफ युद्ध खत्म होने के आसार बन सकते थे. क्या सीजफायर 7 से दिन से ज्यादा, हमास की वजह से नहीं बढ़ सका? ऐसे कई सवाल हैं, जो सीजफायर खत्म होने के बाद उठने लगे हैं. क्योंकि, 7 दिन के सीजफायर से जहां इजरायल हमास की कैद से 110 बंधकों को छुड़ाने में कामयाब हुआ. तो हमास को इजरायल की जेलों से अपने 240 लोग रिहा कराने में कामयाबी मिली.

इजरायल ने 240 फिलीस्तीनी कैदी किए रिहा

समझौते के तहत सीजफायर के आखिरी दिन हमास ने कुल 8 इजरायली बंधकों को रिहा किया. हमास ने 2 महिलाओं को दोपहर और 6 को शाम के वक्त छोड़ा. सीजफायर के 7वें दिन इजरायल ने 22 बच्चों और 8 महिलाओं को रिहा किया. समझौते के मुताबिक हमास ने 7 दिनों में 110 इजरायली बंधकों को छोड़ा. हमास ने थाईलैंड, रूस,  फिलिपींस के बंधकों को अलग से छोड़ा. बदले में इजरायल ने 240 फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा किया. सीजफायर के दौरान 1132 ट्रक मानवीय मदद गाजा पहुंची. - औसतन हर दिन 220 ट्रक मानवीय मदद लेकर गाजा पहुंचे. 

सीजफायर 24 नवंबर को शुरु हुआ था, जो 30 नवंबर की रात खत्म हो गया. अब इजरायल के हमले शुरू हो चुके हैं. इजरायली सेना ने क्लीयर मैसेज दिया है कि जब तक सभी बंधक नहीं छुड़ा लिए जाते हमास के खिलाफ जंग जारी रहेगी. इजरायल के हमलों में गाजा को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, रिपोर्ट के मुताबिक सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि इजरायली हमलों में गाजा की हज़ारों इमारतें तबाह हो चुकी हैं. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 14000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और अब इजरायल ने सीजफायर के बाद नए सिरे से युद्ध शुरू कर दिया है. इस युद्ध को इजरायल पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है.

गाजा पर बरस रहा इजरायली सेना का कहर

नॉर्थ गाजा में इजरायल हमास के अड्डों और नेटवर्क खत्म करने की बात कह चुका है. अब इजरायल का टारेगट साउथ गाजा से हमास के आतंकियों और उसके नेटवर्क को ध्वस्त करना होगा. कुल मिलाकर इजरायल हमास की जंग फिलहाल रुकती दिखाई नहीं देती. युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है, लेकिन हमास ने इजरायल में जो नरसंहार किया था, उसका बदला लेने के लिए इजरायल कसम खा चुका है. अपनी इसी कसम को पूरा करने के लिए इजरायली सेना गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन कर रही है. 

Trending news