नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना गया है. गौरीपुत्र भगवान गणेश सभी देवी-देवताओं में प्रथम आराध्य माने जाते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर वार किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है.
भगवान गणेश की पूजा से घर में आती है रिद्धि-सिद्धि
मान्यता है कि बुधवार के दिन अगर व्रत रखकर भगवान गणेश का विधि-विधान पूर्वक पूजन किया जाए तो व्यक्ति के जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं. जीवन सुखमय हो जाता है और घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है. घर में रिद्धि एवं सिद्धि की भी वास हो जाता है. भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देव माना गया है. बुधवार के दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
शुभ कार्य से पहले की जाती है गणेश जी की पूजा
मान्यता है कि ये दिन बिगड़े कामों को बनाने के लिए उत्तम होता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, जहां विघ्नविनाशक का वास होता है, वहां रिद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ और माता लक्ष्मी भी विराजती हैं. इनकी कृपा से सब मंगल ही मंगल होता है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले गणेश जी की पूजा का विधान है. साथ ही भगवान गणेश की कृपा से घर में सुख-समृद्धि और शुभता का वास होता है.
आज का पंचांग
ज्येष्ठ - कृष्ण पक्ष - तृतीया तिथि - बुधवार
नक्षत्र- ज्येष्ठा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - सिद्ध योग
चन्द्रमा का वृश्चिक के उपरांत धनु राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - 08.58 बजे से 10.24 बजे तक
राहुकाल- 12.23 बजे से 02.02 बजे तक
त्योहार - ज्येष्ठ मास का आरंभ क्षय तिथि से हुआ है और ज्येष्ठ मास में 5 मंगलवार का योग पड़ रहा है. मंगल चूंकि अग्नि का कारक ग्रह है और सूर्य के प्रभाव से यह गर्मी को और तेज करेगा.
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आज सूर्यास्त से पहले भोजपत्र एक चांदी का टूकड़ा लपेटकर एक मनोकामना का स्मरण करते हुंए माता लक्ष्मी को अर्पित करें.
यह भी पढ़िएः आज का राशिफलः मेष राशि वालों को पार्टनर से प्यार तो मकर को होगा धन लाभ, जानिए कैसा रहने वाला है हर राशि का बुधवार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.