Daily Panchang 25th July 2021 आज से शुरू हो रहा सावन, जानिए पंचांग की खास बातें

Daily Panchang 25th July 2021: रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है. इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. सूर्य को वेदों में जगत की आत्मा कहा गया है. सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है,

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2021, 07:44 AM IST
  • दोपहर 12:14 से 12:55 तक शुभ काम करें
  • शाम 4:47 से 6:11 तक शुभ काम ना करें
Daily Panchang 25th July 2021 आज से शुरू हो रहा सावन, जानिए पंचांग की खास बातें

नई दिल्लीः Daily Panchang 25th July 2021: आज का पंचांग आपके लिए शुभ समय और शुभ तिथि लेकर आया है. आज रविवार का दिन है और आज से सावन माह की शुरुआत हो रही है. कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा की तिथि है. आज श्रवण नक्षत्र के साथ आयुष्मान योग है. 

25 july पंचांग

पंचांग
दिन- रविवार
तिथि- प्रतिपदा
महीना- सावन, कृष्ण पक्ष

नक्षत्र
आज श्रवण नक्षत्र के साथ आयुष्मान योग है

शुभ मुहूर्त
दोपहर 12:14 से 12:55 तक शुभ काम करें

राहुकाल
शाम 4:47 से 6:11 तक शुभ काम ना करें

आज करें सूर्यदेव की पूजा

रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है. इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. सूर्य को वेदों में जगत की आत्मा कहा गया है. सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है, यह आज एक सर्वमान्य सत्य है. सूर्य देव ग्रहों के अधिपति है और इसीलिए इन्हें सूर्य नारायण कहा जाता है. नारायण के ही अंश से अवतरित होने के कारण उन्हें यह नाम मिला. रविवार के दिन सूर्य देव से संबंधित अगर जरूरी उपाय किए जाएं तो वह जरूर फल देते हैं. 

रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल, चावल, फूल डालकर अर्घ्य देना चाहिए.

रविवार के दिन लाल-पीले रंग के कपड़े, गुड़ और लाल चंदन का इस्तेमाल करना चाहिए.

रविवार के दिन सूर्यदेव के लिए व्रत रखना चाहिए और फलाहार का सेवन करना चाहिए.

रविवार के दिन सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए.

रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों के माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए.

रविवार के दिन पैसों से संबंधित कोई कार्य नहीं करना चाहिए.

उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण नाम से जाना जाता है. इस दिशा का आधिपत्य सूर्यदेव के पास है. इस दिशा में बुद्धि और विवेक से जुड़े कार्य करने चाहिए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़