Daily Pancgang 19th August 2021: आज का पंचांग और भगवान विष्णु को ऐसे कीजिए प्रसन्न

Daily Pancgang 19th August 2021: आज दधि व्रत किया जाता है. भगवन विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आज खास उपाय कर सकते हैं. आज बेहद खास पूर्वा षाढा  नक्षत्र है. साथ ही प्रीति योग बना हुआ है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 19, 2021, 07:34 AM IST
  • गुरुवार को केले के पौधे में जल देने और घी का दीपक जलाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं
  • गुरुवार को पीत वस्त्र जरूर पहनें और गुरु ग्रह के जातक को हल्दी, पीला मिठाई दान करें
Daily Pancgang 19th August 2021: आज का पंचांग और भगवान विष्णु को ऐसे कीजिए प्रसन्न

नई दिल्लीः Daily Pancgang 19th August 2021: आज का पंचांग 19 अगस्त 2021 के दिन की शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त लेकर आया है. आज बेहद खास पूर्वा षाढा नक्षत्र है. साथ ही प्रीति योग बना हुआ है. पंचांग में और क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

महीना- श्रावण मास शुक्ल पक्ष 

तिथि है द्वादशी  दिन- गुरुवार 

आज का व्रत
आज दधि व्रत किया जाता है. भगवन विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आज खास उपाय कर सकते हैं. आज बेहद खास पूर्वा षाढा  नक्षत्र है. साथ ही प्रीति योग बना हुआ है. 

आज का राहुकाल
आज नया काम करने जा रहे हैं तो शुभ मुहूर्त जान लीजिए आज 11:44 से 12 :17  तक आंख बंद करके कोई भी काम शुरू कर सकते हैं. बस राहुकाल से बचिएगा जो आज 01 बजकर 57 मिनट से दोपहर 03.22 तक रहेगा  

आज गुरुवार है, भगवान विष्णु को ऐसे कीजिए प्रसन्न
आज गुरुवार है. आज भगवान विष्णु का आराध्य दिन है. गुरुवार को केले के पौधे में जल देने और घी का दीपक जलाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. गुरुवार को पीत वस्त्र जरूर धारण करें और गुरु ग्रह के जातक को गुरु से संबंधित वस्तुएं हल्दी, पीला मिठाई, चने की दाल, पीला पुष्प और पीला धातू का दान करना चाहिए. गुरुवारके दिन गाय को थोड़ा सा गुड़ जरूर खिलायें. इससे घर में समृद्धि आती है.
  
गुरुवार को महिलाओं को कपड़े धोने से बचना चाहिए.इस दिन कपड़े धोने से आर्थिक नुकसान होते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर कोई कपड़े धोता है तो मैल के साथ घर की समृद्धि भी पानी में धुल जाती है.इसलिए गुरुवार को इसका विशेष ख्याल रखना चाहिए.
 
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए - 
केले के पौधे में पीला सूत सात बार लपेटकर उसमें गांठ बांध दीजिए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़