स्वप्न विज्ञानः क्या सपने में अपने प्रेमी को जेल में देखा? जानिए इसके अच्छे संकेत हैं या बुरे

ज्योतिषशास्त्र में सपनों का अपना मतलब होता है. सपनों को भविष्य का संकेतक माना जाता है. क्या आपने भी सपने में देखा कि आपका प्रेमी जेल चला गया है, तो जानिए इसके क्या संकेत हैं. आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आपने सपने में जो देखा उसका मतबल क्या है?  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 25, 2022, 07:43 AM IST
  • सपने में प्रेमी को जेल जाते देखना शुभ संकेत
  • सपने में गंध महसूस करने का क्या है मतलब
स्वप्न विज्ञानः क्या सपने में अपने प्रेमी को जेल में देखा? जानिए इसके अच्छे संकेत हैं या बुरे

नई दिल्लीः ज्योतिषशास्त्र में सपनों का अपना मतलब होता है. सपनों को भविष्य का संकेतक माना जाता है. क्या आपने भी सपने में देखा कि आपका प्रेमी जेल चला गया है, तो जानिए इसके क्या संकेत हैं. आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आपने सपने में जो देखा उसका मतबल क्या है?

सपने में प्रेमी को जेल में देखना शुभ संकेत

गोरखपुर से अंजली शर्मा लिखती हैं कि उन्होंने सपने में देखा कि उनका प्रेमी जेल चला गया है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य विक्रमादित्य कहते हैं कि  सपने में प्रेमी जो जेल में देखना आपके शुभ संकेत है. आपका प्रेमी आपके साथ बड़ा धोखा, चीटिंग, फ्रॉड करने के जुगत में. उसके लिए वह समय का इंतजार रहा है. आपको सतर्क हो जाना चाहिए.

उन्होंने ये भी बताया कि इस सपने का मतलब है कि इस संदर्भ में कोई बड़ी घटना घटने से पहले का यह पूर्व संकेत है. वह आपके भरोसे को तोड़ने वाला है. अगर वह आपके बहुत ज्यादा नजदीक आ गया है तो आप उसके व्यवहार पर नजर रखने का प्रयास करें. उससे दूरी बनाना आपके हित में होगा. क्योंकि आपके साथ जान-माल का भी खतरा हो सकता है.

सपने में कुछ गंध महसूस करने के क्या मायने?

फरीदाबाद से सतीश डागर लिखते हैं कि उन्होंने सपने में कुछ गंध महसूस करते हुए देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य विक्रमादित्य कहते हैं कि सपने में गंध महसूस करना शुभ संकेत नहीं है.

उन्होंने बताया कि आने वले समय में आप कई चिंताओं से घिर सकते हैं. आर्थिक-मानसिक परेशानियां बढ़ेंगी. शारीरिक कष्ट भी हो सकते हैं. ऐसे सपने अशुभ योग बनाते हैं. इसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है.

ये भी पढ़िए- गर्भपात पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, पलट दिया 50 साल पुराना फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

ट्रेंडिंग न्यूज़