नई दिल्लीः ज्योतिषशास्त्र में सपनों का अपना मतलब होता है. सपनों को भविष्य का संकेतक माना जाता है. आपने भी सपने में कभी न कभी अपने परिचितों को देखा होगा, जानिए इसके क्या संकेत हैं. आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं सपने में परिचित देखने का मतबल क्या है?
सपने में परिचितों को देखना शुभ संकेत
जयपुर से चंद्रभान सिरोही लिखते हैं कि उन्होंने सपने में किसी परिचित को को देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य विक्रमादित्य कहते हैं कि सपने में किसी परिचित को देखना शुभ माना जाता है. इसके सकारात्मक प्रभाव आप पर पड़ सकते हैं.
आने वाले समय में डूबा हुआ धन प्राप्त हो सकता है. पैतृक संपति आपके हाथ लग सकती है. और निकटस्थ संबंधों में मजबूती आ सकती है. प्रगाढ़ता आ सकती है. ऐसे सपने शुभ माने जाते हैं.
सपने में बीमा कराते देखने का मतलब क्या है
बैंगलोर से सुदीप कानन लिखते हैं कि उन्होंने सपने में बीमा कराते हुए देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य विक्रमादित्य कहते हैं कि सपने में बीमा कराते हुए देखना शुभ संकेत नहीं है. आने वाला समय कठिनाइयों से भरा रहेगा.
आप खुद को दोराहे पर खड़ा महसूस करेंगे और भविष्य के प्रति फैसला करने में असमर्थ रहेंगे. आपकी आर्थिक निर्भरता दूसरों पर रह सकती है. आप परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल पाने में असमर्थ रहेंगे. ऐसे सपने जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.
सपने में सूखा पेड़ देखने का मतलब क्या है
दौसा जिले से अखंडानंद परिहार पूछते हैं कि उन्होंने सपने में सूखा हुआ पेड़ देखा है. इसके क्या संकेत हैं? इस पर आचार्य बताते हैं कि सपने में सुखा हुआ पेड़ देखना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे सपने में जीवन में कष्टकारी योग बनाते हैं.
आने वाले समय में आपको वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में वियोग का सामना करना पड़ सकता है. घर में अचानक विपत्ति आ सकती है. ऐसे सपने जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: कन्या-वृश्चिक राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान वरना होगी परेशानी, जानें आज का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.