Guruwar Ke Upay: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मौलिक सिद्धांतो पर लाल किताब लिखी गई है. इस किताब में जीवन की कई समस्याओं का समाधान पाने के तरीके बताए गए हैं. ऐसे में यदि कोई जातक अपने जीवन में एक के बाद एक आने वाली समस्याओं से परेशान है तो वह गुरुवार के दिन लाल किताब में बताए गए कुछ आसान उपाय आजमां सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या हैं ये उपाय
आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
गुरुवार के दिन किसी भी मंदिर में जाकर केले के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं. यदि घर में केले का पेड़ है तो घर पर भी ऐसा कर सकते हैं. इसके अलावा आटे की लोई में चने की दाल, घी, हल्दी और गुड़ मिला लें. अब इस लोई को गाय को खिला दें. इस उपाय को नियमित तौर पर करने से आर्थिक मुश्किलें दूर होती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
बृहस्पति गृह होगा मजबूत
यदि किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति गृह कमजोर है तो इसके लिए गुरुवार को जरूरतमंद लोगों को पीले रंग की मिठाई और केले बांटे. साथ ही ब्राह्मणों को दही-चावल का भोजन खिलाएं. इस उपाय को करने से कुंडली में बृहस्पति मजबूत होने लगता है.
हर समस्या होगी दूर
बृहस्पति देव को खुश करने से जीवन की हर मुश्किलें हल हो सकती हैं. इसके लिए गुरुवार को बृहस्पित देव की पूजा-अर्चना करें. इसके बाद उन्हें अक्षत, पीले फूल, गंध और मीठी मिठाई अर्पित करें. इस दिन पीले वस्त्र दान करने से भी बृहस्पति देव का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें- 99% शादियों में पुरुष गलत, इंजीनियर की आत्महत्या मामले में ये क्या कह गईं कंगना