Health Tips Totake and Upay: शनिवार को कर लीजिए बस ये एक उपाय, फिर देखिए चमत्कार!

Health Tips Totake and Upay: महीने में एक बार मीठी रोटियां बनाकर कुत्तों को डाल दिया करें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2021, 08:14 AM IST
  • जब भी किसी श्मशान के पास से गुजरे वहां एक दो खोटे सिक्का वहां गिरा दें
  • मरीज के सिरहाने एक सिक्का रखकर सुबह उसे किसी जरूरतमंद को दें
Health Tips Totake and Upay: शनिवार को कर लीजिए बस ये एक उपाय, फिर देखिए चमत्कार!

नई दिल्लीः Health Tips Totake and Upay: आरोग्यता प्राप्त करना हर किसी का अधिकार है. निरोगी शरीर को जीवन का पहला सुख कहा गया है. स्वास्थ्य ईश्वर से मिला हुआ असीम वरदान है. हम सभी चाहते हैं कि हमारा जीवन निरोग रहें. इसके लिए सभी अपने स्तर पर कोशिश भी करते हैं फिर भी कई बार रोग हमें बुरी तरह से जकड़ लेते हैं. किसी भी रोग के खात्मे के लिए डॉक्टर से परामर्श अनिवार्य है. लेकिन कुछ टोटके हमें स्वस्थ रख सकते हैं. 

घर से बिमारी दूर करने के 7 उपाय

यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह कर रहा है परेशान तो घबराने की जरूरत नहीं. 
घर से बिमारी दूर करने के उपाय

1. महीने में एक बार मीठी रोटियां बनाकर कुत्तों को डाल दिया करे 

2.  मास में एक बार अच्छी तरह पक्का हुआ कद्दू यानी पेठा किसी धर्मस्थान में दान किया करे.

3. जब भी किसी श्मशान के पास से गुजरे वहां एक दो खोटे सिक्का वहां गिरा दिया करे ऐसा माना गया है की इस से भी देवीय सहायता प्राप्त होती है.

4. मरीज के सिरहाने एक सिक्का रखकर सुबह उसे किसी जरूरतमंद को दें ऐसा कुछ दिन लगातार करे.

यह भी पढ़िएः Daily Panchang 7th August 2021 आज के पंचांग में क्या है खास, जानिए शुभ तिथि और पूजा विधि

5. शाम को मूली का दान करे .

6. अगर बीमार व्यक्ति ज्यादा गम्भीर हो, तो जौ का 125 पाव (सवा पाव) आटा लें. उसमें साबुत काले तिल मिला कर रोटी बनाएं. अच्छी तरह सेंके, जिससे वे कच्ची न रहें. फिर उस पर थोड़ा सा तिल्ली का तेल और गुड़ डाल कर पेड़ा बनाएं और एक तरफ लगा दें. फिर उस रोटी को बीमार व्यक्ति के ऊपर से 7  बार वार कर किसी भैंसे को खिला दें. पीछे मुड़ कर न देखें और न कोई आवाज लगाए. भैंसा कहाँ मिलेगा, इसका पता पहले ही मालूम कर के रखें. शनि और मंगलवार को ही यह कार्य करें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़