नई दिल्लीः माना जाता है कि आप भगवान की सच्चे मन से पूजा करते हैं तो वो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता माने जाते हैं और सभी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग विधि और मंत्र हैं. हर देवता प्रसन्न होने पर अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. ऐसे में अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अलग-अलग मंत्र बताए गए हैं. नवरात्रि में इन मंत्रों के जाप से आपकी मनोकामना पूरी होगी.
संतान पाने के लिए
ऊँ सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धन धान्य सुताविन्त:
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यतिन संशया:
धन पाने के लिए
या देवी सर्वभूतेषू लक्ष्मीरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:
सभी अमंगल से बचने के लिए
सर्व मंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्र्येम्बके गौरि नारायणि नमोस्तु ते
शत्रु पर विजय के लिए मंत्र
सर्वाबाधाप्रशमंन त्रैलोक्यस्यखिलेश्वरि
एवमेव त्वधा कार्यमस्यछैरिविनाशनम
नौकरी पाने के लिए मंत्र
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोस्तु
शीघ्र विवाह के लिए मंत्र
पत्नी मनोरंमा देहि मनोवृतानुसारिणीम
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्बवाम
ये भी पढ़िए- नवरात्रि के साथ शुरू होगा नववर्ष, जानिए नव संवत्सर और उसके राजा का नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.