Lord Shiva worship in savan to calm nine planets: महादेव दूर करेंगे ग्रह बाधा, जानिए पूजा विधि

Lord Shiva worship in savan to calm nine planets: चंद्रमा से परेशान हैं, तो प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर गाय का दूध अर्पित करें. साथ ही सोमवार का व्रत भी करें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2021, 07:45 AM IST
  • गन्ने के रस एवं छाछ से शिवलिंग का अभिषेक करें
  • दूर्वा को जल में मिलाकर अभिषेक करने से लाभ होगा
Lord Shiva worship in savan to calm nine planets: महादेव दूर करेंगे ग्रह बाधा, जानिए पूजा विधि

नई दिल्लीः Lord Shiva worship in savan to calm nine planets: भगवान शिव की आराधना से व्यक्ति को दैविक, दैहिक, भौतिक जेसे अनेको कष्टों से मुक्ति मिलती है. क्योंकि शिव का अर्थ कल्याणकारी और मंगलमय होता हैं. यदि व्यक्ति ग्रहों की प्रतिकूल दशा के कारण परेशान हों,

ग्रह की अशुभता के कारण कष्ट हो रहे हो, तो ग्रहों की अशुभता के निवारण के लिए व्यक्ति को शिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजा अत्याधिक लाभप्रद मानी गई हैं.

माना जाता है कि श्रावण मास में शिव की पूजा करने से सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं. महादेव शिव सर्व समर्थ हैं. वे मनुष्य के समस्त पापों का क्षय करके मुक्ति दिलाते हैं. इनकी पूजा से ग्रह बाधा भी दूर होती है. 

1. सूर्य से संबंधित बाधा है, तो विधिवत या पंचोपचार के बाद लाल { बैगनी } आक के पुष्प एवं पत्तों से शिव की पूजा करनी चाहिए.

 2. चंद्रमा से परेशान हैं, तो प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर गाय का दूध अर्पित करें. साथ ही सोमवार का व्रत भी करें.

 3. मंगल से संबंधित बाधाओं के निवारण के लिए गिलोय की जड़ी-बूटी के रस से शिव का अभिषेक करना लाभप्रद रहेगा.

 4. बुध से संबंधित परेशानी दूर करने के लिए विधारा की जड़ी के रस से शिव का अभिषेक करना ठीक रहेगा.

5. बृहस्पति से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को हल्दी मिश्रित दूध शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए

6. शुक्र ग्रह को अनुकूल बनाना चाहते हैं, तो पंचामृत एवं घृत से शिवलिंग का अभिषेक करें. 

7. शनि से संबंधित बाधाओं के निवारण के लिए गन्ने के रस एवं छाछ से शिवलिंग का अभिषेक करें.

8. राहु-केतु से मुक्ति के लिए कुश और दूर्वा को जल में मिलाकर शिव का अभिषेक करने से लाभ होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़