Nag Panchami Muhurat: नाग पंचमी पर 3 साल बाद बनने जा रहा दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, उपाय
Nagpanchami rare coincidence: नाग पंचमी एक हिंदू त्योहार है जो सांपों की पूजा करने के लिए समर्पित है. इस साल नाग पंचमी 9 अगस्त 2024, शुक्रवार को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं शुभ तिथि, समय, पूजा मुहूर्त, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, महत्व और इस अवसर से जुड़े उत्सवों के बारे में वो भी विस्तार से...
नई दिल्ली, Nag Panchami 9 August 2024 Friday: सावन का पावन महिना चल रहा है. इस माह में भक्त शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से पूजा-पाठ कर रहे हैं. भोले-भंडारी अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. श्रावण के शुभ महीने में नाग पंचमी का भी बड़ा महत्व होता है. इस सावन में दुर्लभ संयोग के बाद 9 अगस्त यानी कि आज नाग पंचमी का शुभ पर्व है. नाग पंचमी के दिन नागों को पूजा जाता है. ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से नाग दोष से मुक्ति मिल जाती है.
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त...
नाग पंचमी के शुभ मुहूर्त के दिन लोग कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए पूजा कराते हैं. जिसके बाद उनके जीवन में आ रही तमाम परेशानियों से छूटकारा मिल जाता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आज के दिन नाग देवता की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है और पूजा विधि क्या है.
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त
पंचांग की जानकारी के मुताबिक नाग पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 46 मिनट से लेकर 8 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इसके बाद 10:12 बजे से लेकर 10:52 तक पूजन का शुभ समय है. इस समय के हिसाब से आप नाग देवता की विधि-विधान से पूजा कर सकते हैं.
पूजा करने की विधि
नाग पंचमी के दिन सुबह स्नान का साफ कपड़े धारण करें. इसके बाद शिवलिंग पर कच्चा दूध, जल, चावल, और बेलपत्र अर्पित करें. अब नाग देवता की प्रतिमा सामने दीपक जलाएं और धूप अर्पित करें साथ ही “ओम नागाधिपतये नमः” मंत्र का जाप करें. इसके बाद नाग देवता की कथा का पाठ करें.
3 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग...
ज्योतिष की जानकारी के मुताबिक 3 साल पर नाग पंचमी पर 3 दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इन 3 दुर्लभ संयोग में अमृत सिद्धि, सिद्धि योग और रवि योग बन शामिल है. जानकारी के लिए बता दें कि सभी 12 राशियों पर इन तीन योगों का अच्छा और बुरा दोनों ही प्रभाव देखने को मिलेगा, लेकिन नाग पंचमी पर बनने वाले योग बेहद ही लाभकारी साबित होते हैं.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.