Daily Panchang 12th September 2021: जानिए आज का पंचांग शुभ तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

Daily Panchang 12th September 2021: आज रविवार है और हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है.इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है.सूर्य को वेदों में जगत की आत्मा कहा गया है.सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है,

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 12, 2021, 07:43 AM IST
  • नक्षत्र- विशाखा नक्षत्र सुबह 09.50 बजे तक, उपरांत अनुराधा नक्षत्र प्रारंभ
  • महत्वपूर्ण योग- वैधृति योग 11.43 बजे तक, उसके उपरांत विश्वकुंभ योग
Daily Panchang 12th September 2021: जानिए आज का पंचांग शुभ तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

नई दिल्लीः Daily Panchang 12th September 2021: आज का पंचांग आपके लिए शुभ तिथि और शुभ समय लेकर आया है. आज रविवार है. आज भगवान सूर्य का आराध्य दिन है. इसके अलावा पंचांग में और क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
दिन- रविवार 

हिन्दी माह- भाद्रपद 
शुक्ल पक्ष - षष्ठी तिथि  

आज सूर्य षष्टि है , चंपा षष्टि है 
महत्वपूर्ण योग- वैधृति योग 11.43 बजे तक, उसके उपरांत विश्वकुंभ योग 
नक्षत्र- विशाखा नक्षत्र सुबह 09.50 बजे तक, उपरांत अनुराधा नक्षत्र प्रारंभ
आज चंद्रमा का वृश्चिक राशि में संचरण ( दिन रात) 

आज नया काम करने जा रहे हैं तो शुभ मुहूर्त जान लीजिए सुबह से रात तक आंख बंद करके कोई भी काम शुरू कर सकते हैं. बस राहुकाल से बचिएगा जो आज शाम 05 बजकर 11 मिनट से शाम 06.48 तक रहेगा  

गुप्त मनोकामना पूर्ण के लिए - 
तीन लाल मिर्च, 27 मसूर की दाल के दाने, एक हल्दी की गांठ तथा दो लाल फूल घर के बुजूर्ग (मुखिया-पिता) के फटे पुराने कपड़े (चौकोर ) में लपेटकर सूर्यास्त के पश्चात पीपल के पेड़ में बांध दीजिए.

आज रविवार है और हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है.इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है.सूर्य को वेदों में जगत की आत्मा कहा गया है.सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है, यह आज एक सर्वमान्य सत्य है.सूर्यदेव की उपासना करके रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है.शारीरिक कष्टों से पीड़ित लोगों को रविवार को सूर्य को जल जरूर देना चाहिए और उपवास रखना चाहिए.
उपाय- 
- रविवार के दिन लाल-पीले रंग के कपड़े, गुड़ और लाल चंदन का इस्तेमाल करना चाहिए.
- शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए.
- रविवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल, चावल, फूल डालकर अर्घ्य देना चाहिए. 
-- रविवार के दिन सूर्यदेव के लिए व्रत रखना चाहिए और फलाहार का सेवन करना चाहिए. 
- उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण नाम से जाना जाता है.इस दिशा का आधिपत्य सूर्यदेव के पास है.इस दिशा में बुद्धि और विवेक से जुड़े कार्य करने चाहिए.कोई महत्वपूर्ण कार्य के संबंध में रविवार को इसी दिशा में बैठकर विचार विमर्श करें तो उसका लाभ आपको अवश्य मिलेगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़