Paush Month 2024 Date: पौष माह कब से शुरू हो रहा, 16 या 17 दिसंबर? नोट कर लें सही तारीख
Paush Month 2024: पौष महीने को खरमास, मलमास और पूष भी कहा जाता है. बेहद जल्द मार्गशीर्ष माह खत्म होने वाला है, जिसके बाद पौष महीने की शुरुआत हो जाएगी. चलिए, जानते हैं कि पौष महीना कब शुरू होगा.
नई दिल्ली: Paush Month 2024: हिंदू पंचांग कैलेंडर के लिहाज से जल्द ही नया महीना शुरू हो जाएगा. फिलहाल मार्गशीर्ष माह चल रहा है, जो खत्म होने वाला है. इसके बाद पौष माह शुरू हो जाएगा. पौष माह को खरमास, मलमास, पूष और काला महीना भी कहा जाता है. चलिए, जानते हैं कि पौष महीना किस तारीख से शुरू होकर किस तारीख को खत्म हो रहा है?
कब शुरू होगा पौष माह?
हिन्दू पंचांग कैलेंडर की मानें तो 15 दिसंबर, 2024 को मार्गशीर्ष माह खत्म होगा. इसके 16 दिसंबर, 2024 से पौष माह की शुरुआत हो जाएगी. इस महीने का अंत अगले साल यानी 13 जनवरी, 2025 को होगा.
इस माह को कहा जाता है छोटा पितृपक्ष
देश कुछ हिस्सों में तो पौष माह को छोटा पितृपक्ष भी कहा जाता है, दरअसल, इस महीने में पितरों की शांति के लिए दान व तर्पण होता है. यही कारण है कि इस महीने को छोटा पितृपक्ष के नाम से भी जाना जाता है.
कब करें पूजा?
पौष माह में पूजा के टाइमिंग का विशेष ध्यान रखें. पौष माह के दौरान मध्य रात्रि में की गई साधना विशेष फलदायी होती है. इस दौरान रात में 11:00 बजे से लेकर प्रात: काल 1 बजे तक इष्ट देव की पूजा करनी चाहिए. आप चाहें तो गुरु या देवी-देवताओं की आराधना भी कर सकते हैं.
पौष माह का क्या महत्व?
पौष के महीने में सभी भक्तों को सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए. इसका कारण ये है कि पौष माह में सूर्य देव अपने विशेष प्रभाव में रहते हैं, इसलिए उनका प्रसन्न रहना आवश्यक हैं. ऐसा माना जाता है कि पौष माह के दौरान जो लोग सूर्य देव की सच्चे मन से पूजा करते हैं, उन्हें विशेष फल प्राप्त होता है. ये पूरे साल स्वस्थ रहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: नए साल में बुध 15 बार करेंगे गोचर, इन 3 राशियों के पास होगा बंगला और गाड़ी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.