Rudrabhishek in Sawan Pooja Vidhi: सावन में कर लेंगे ये एक काम तो जिंदगी बदल देंगे महादेव

Rudrabhishek in Sawan Pooja Vidhi:धन के लिए रुद्राभिषेक, गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करें. बेलपत्र, दूध, चावल और मिठाई चढ़ाएं.  गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करें. बेलपत्र, दूध, चावल और मिठाई चढ़ाएं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 26, 2021, 07:46 AM IST
  • इत्र से शिव का अभिषेक करें. बेल, बेर, फूल, दीपक और गंगाजल चढाएं
  • दही से भगवान शिव का अभिषेक करें. चंदन, भांग, बेर, फूल और दीपक चढ़ाएं
Rudrabhishek in Sawan Pooja Vidhi: सावन में कर लेंगे ये एक काम तो जिंदगी बदल देंगे महादेव

नई दिल्लीः Rudrabhishek in Sawan Pooja Vidhi: रुद्राभिषेक मुख्य रूप से मनुष्य अपने सभी दुखों से मुक्ति पाने के लिए करते हैं. रूद्र अवतार शिव का विधि पूर्वक अभिषेक करने से मनुष्यों को उसके सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. शास्त्रों में लिखा है “रुतम्-दु:खम्, द्रावयति-नाशयतीतिरुद्र:” यानि कि शिव सभी दुखों को हरकर उनका नाश कर देते हैं.

ऐसी मान्यता है कि कुंडली में मौजूद महापातक या अशुभ दोष भी शिव जी का रुद्राभिषेक करने से दूर हो जाते हैं. लेकिन रुद्राभिषेक करते समय यह भी जरूरी है कि आप जिस मनोकामना के लिए अभिषेक कर रहे हैं वह कैसे अभीष्ट होगी, यह भी जानकारी होनी चाहिए. अलग-अलग इच्छा के लिए अलग-अलग पदार्थों से अभिषेक करना जरूरी है. 

रुद्राभिषेक का तरीका
स्नान कर भस्म लगाएं
रुद्राक्ष की माला पहनें
उत्तर-पूर्व की ओर मुंह करके पूजा करें

सेहत के लिए रुद्राभिषेक
घी से शिव का अभिषेक करें
फूल, धूप, दीप और मिठाई चढ़ाएं
ऊँ हौं जूं स: का 108 बार जप करें

धन के लिए रुद्राभिषेक
गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करें. बेलपत्र, दूध, चावल और मिठाई चढ़ाएं. 

ऊँ सघोजाताय नम: का 108 बार जप करें

संतान प्राप्ति के लिए रुद्राभिषेक
दूध से शिव का जलाभिषेक करें
दही, मक्खन, शहद, दूध और चीनी से पूजा करें
ऊँ वामदेवाय नम: का जप करें

बच्चों के भविष्य के लिए रुद्राभिषेक
गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें
मंदार के फूल, बेलपत्र, अक्षत, धूप और खीर चढ़ाएं
ऊँ ईशानाय नम: मंत्र का जप करें

तरक्की के लिए रुद्राभिषेक
चीनी मिले जल से शिव का अभिषेक करें
अबीर, पुष्प, बेलपत्र, खीर और गंगाजल चढ़ाएं
ऊँ निलकंठाय नम: मंत्र का जप करें

यह भी पढ़िएः Daily Panchang 26th July 2021 आज का पंचांग और सोमवार के अचूक उपाय

समस्याओं से छुटकारे के लिए रुद्राभिषेक
कुश के रस से शिव का अभिषेक करें
रोली, वस्त्र, घी, धूप, दीप शिव को चढाएं
ऊँ अघोराय नम: मंत्र का जप करें

शत्रु पर विजय के लिए रुद्राभिषेक
सरसों के तेल से शिव का अभिषेक करें
आख, धतूरा, फूल, रोली और अक्षत चढाएं

ऊँ हौं  नम: शिवाय मंत्र का जप करें

भूत-प्रेत से मुक्ति के लिए रुद्राभिषेक
कंडे की भस्म से शिव का अभिषेक करें
रोली, मौली, धतूरे के फूल, बेल पत्र और इत्र चढ़ाएं
ऊँ त्र्यंबकाय नम: मंत्र का जप करें

विवाह के लिए रुद्राभिषेक
इत्र से शिव का अभिषेक करें
बेल, बेर, फूल, दीपक और गंगाजल चढाएं
महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जप करें

वाहन के लिए रुद्राभिषेक
दही से भगवान शिव का अभिषेक करें
चंदन, भांग, बेर, फूल और दीपक चढ़ाएं
ऊँ तत्पुरूषाय नम: मंत्र का जाप करें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़