Sun Transit in Leo: सूर्य देव ने बदल ली है अपनी राशि, आपके भविष्य पर क्या असर डालेगा ये गोचर

Sun Transit in Leo: सूर्य देव 17 अगस्त 2021, मंगलवार को देर रात 01 बजकर 05 मिनट पर कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे है. जो यहां17 सितंबर 2021, शुक्रवार देर रात 01 बजकर 02 मिनट तक इसी राशि में स्थित रहेंगे 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 17, 2021, 07:14 AM IST
  • सिंहः आत्मविश्वास में गजब की वृद्धि होगी
  • तुलाः विजय हासिल करने में सक्षम होंगे.
Sun Transit in Leo: सूर्य देव ने बदल ली है अपनी राशि, आपके भविष्य पर क्या असर डालेगा ये गोचर

नई दिल्लीः Sun Transit in Leo: सूर्य देव चंद्रमा की राशि कर्क से निकलकर अपनी स्वराशि में विराजमान होगा, जिससे आपके अटके हुए सभी कार्यों में गति आएगी. सूर्य की ये स्थिति, कई जातकों में जोश, ऊर्जा और उनमें शक्ति प्रदान करने वाली है. इस अवधि के दौरान आप में ऊर्जा और ताकत के कारण आत्मविश्वास की वृद्धि भी होगी, जिससे आप हर कार्य और परिस्थिति में खुद को विजयी पाएंगे.

गोचर काल का समय
अपना गोचर करते हुए, सूर्य देव 17 अगस्त 2021, मंगलवार को देर रात 01 बजकर 05 मिनट पर कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे है. जो यहां17 सितंबर 2021, शुक्रवार देर रात 01 बजकर 02 मिनट तक इसी राशि में स्थित रहेंगे और फिर अपना पुनः गोचर करते हुए, कन्या राशि में विराजमान हो जाएंगे.

समस्त 12 राशियों पर सूर्य के सिंह राशि में होने वाले इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ने वाला है, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

मेष राशिफल
आपको अपना खोया आत्मविश्वास वापस मिलेगा,
छात्रों के लिए समय उत्तम रहेगा, 
ज्ञान में वृद्धि करने और कुछ नया सीखने के प्रति उत्सुक दिखाई देंगे.
आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह अवधि अच्छी रहेगी. 
कुल मिलाकर कहें तो, सूर्य के गोचरकल की ये अवधि अनुकूल रहेगी. 
अपने खान-पान के प्रति सावधानी बरतने की भी जरूरत होगी. क्योंकि यह समय आपको कुछ एसिडिटी या गैस से जुड़ी, समस्या दे सकता है.

उपाय- प्रतिदिन सुबह सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें.

वृषभ राशिफल
आपके उत्साह में वृद्धि करेगा. आपको कार्यों में खुशी और संतुष्टि की प्राप्ति होगी . 
आपके संबंधों में स्थिरता और मजबूती आएगी.
अच्छा लाभ और पुरस्कार मिल सकता है.
पारिवारिक जीवन में किसी कारणवश, कुछ लोग आप पर हावी हो सकती हैं. 
वो जातक जो किसी निवेश करने की योजना बना रहे थे, उनके लिए समय अनुकूल है.
व्यापार के लिए समय उत्तम होगा.
उपाय - रोज़ाना अदरक का दान करे .

मिथुन राशिफल
साहस और आत्मशक्ति में वृद्धि मिलेगी, 
कार्यों को गति के साथ समय से पहले ही पूरा करने में सक्षम होंगे.
प्रयासों को अच्छा सहयोग मिलेगा. 
आपकी अभिव्यक्ति बेहतर होगी 
आप अपने विचारों को लेकर अधिक स्पष्ट होंगे, 
स्वास्थ्य के लिहाज से, आप खुद को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए भी कई प्रयास करेगे 
उपाय-  प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें.

कर्क राशिफल
यह समय आपकी क्षमता में वृद्धि लेकर आएगा, 
रचनात्मक विचारों में वृद्धि होगी, 
व्यवसाय में सफलता छूने में सक्षम होंगे.
स्वभाव से थोड़ा कष्ट हो सकता है. 
उपाय- सूर्य मंत्र का प्रतिदिन पाठ करें.

सिंह राशिफल
आत्मविश्वास में गजब की वृद्धि होगी. 
आप खुश और संतुष्ट दिखाई देंगे. 
आपके स्वभाव में कुछ अहंकार आ सकता है, 
जीवनसाथी के साथ कुछ टकराव या मतभेद की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है. 
ये समय आपके जीवन साथी को कुछ स्वास्थ्य हानि भी देगा, ऐसे में उनका ध्यान रखें.
उपाय-  गेहूं का दान करे .

कन्या राशिफल
आपको अपनी छवि को लेकर थोड़ा संवेदनशील बनाएगा, 
आप का कुछ अतिरिक्त खर्चा बाद सकता हैं. 
कार्यस्थल में उन्नति मिलना संभव है.
उपाय-  गौ सेवा करे .

तुला राशिफल
विजय हासिल करने में सक्षम होंगे.
आर्थिक जीवन बेहतर होगा, 
वेतन वृद्धि के योग बन सकते हैं. 
निवेश से अधिक मुनाफ़ा अर्जित करने में सफलता मिलेगी.
रिश्ते में तनाव एवं छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो सकता है अहंकार का त्याग करें 
उपाय- बड़ो का सम्मान करें उनका आशीर्वाद ज़रूर लें.

वृश्चिक राशिफल
आपको साहसी बनाएगा.
आप कुछ अहंकारी और कठोर हो सकते हैं.
कार्य में आसानी से सफलता मिल सकेगी. पदोन्नति मिल सकती है. 
संपत्ति से, लाभ होने के योग है.
उपाय – सूर्य नारायण की उपासना करे .

धनु राशिफल
आपके स्वभाव में सकारात्मकता दिखाई देगी.
छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा. 
परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.
धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ाएगा 
उपाय- रविवार को मंदिर में आटे का दान करें.

मकर राशिफल
पर्सनैलिटी में सुधार करने में सफल होंगे.
आपके आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी 
कुछ लोग आपके विचारों का विरोध कर सकते है .
वाणी पर अच्छा नियंत्रण होगा. 
कुछ धन खर्च अधिक होने के योग है 
उपाय – घी का दान करे .

यह भी पढ़िएः Daily Panchang 17th August 2021: आज भौम व्रत, जानिए पंचांग, शुभ तिथि और राहुकाल

कुंभ राशिफल
मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी. 
खुद को शांत रखें योग और व्यायाम का सहारा लें.
जीवन साथी के साथ अहम का टकराव हो सकता है . 
स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. 
उपाय-  गाय को गुड़ खिलाएं.

मीन राशिफल
समय अनुकूल रहने वाला है. 
समाज में भी आपका दायरा बढ़ेगा. 
कार्यस्थल में सराहना प्राप्त कर सकेंगे. 
छात्र के सफलता देगा. 
अपनी छवि को लेकर भी सतर्क रहे 
उपाय-  गुड़ और काले भुने चने का दान करें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़