नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते' रिलीज होने से पहले ही कानूनी शिकंजे में फंस गई है. फिल्म को लेकर हैदराबाद में शिया समुदाय ने धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएनए की खबर के मुताबिक, बीजेपी माइनॉरिटी फ्रंट के जनरल सेक्रेटरी सैयद अली जाफरी ने यह आरोप लगाया है कि हाल ही में रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' की ट्रेलर में मुहर्रम को गलत ढंग से दिखाया जा रहा है.


उन्होंने कहा, 'ट्रेलर के एक सीन में मुहर्रम के मातम को दिखाया गया है. ट्रेलर में इस सीन के दौरान फिल्म के अभिनेता जॉन अब्राहम मर्डर करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे हमारे समुदाय की भावना को ठेस पहुंचा है.' 


 



 


सयैद अली जाफरी ने फिल्म से इस सीन को हटाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के लोकल ब्रांच में अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी शिकायत को मुंबई हेड ऑफिस भेजा जाए. जाफरी ने कहा है कि अगर फिल्म से इस सीन को नहीं हटाया गया तो वे लोग विरोध-प्रदर्शन करेंगे और फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. 


'सत्यमेव जयते' में मुख्य भूमिका में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी हैं. फिल्म के डायरेक्टर मिलाप झावेरी हैं. फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी.