पटना: भाजपा (BJP) ने बिहार में पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा की इस लिस्ट में 27 प्रत्याशियों का नाम है. NDA में आपसी दरार बाद चुकी है और LJP अलग हो गयी है. अहम बात ये है कि लोक जनशक्ति पार्टी BJP और पीएम मोदी पर खुश है लेकिन नीतीश कुमार से नाराज है. भाजपा ने चुनाव के मुहाने पर नीतीश कुमार का साथ छोड़ना उचित नहीं समझा. चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 उम्मीदवारों की पहली सूची



 


आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) ने मंगलवार को पहले चरण (First Phase Poll) के चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह  (Shreyashi Singh) का नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने श्रेयसी सिंह को बिहार की जमुई विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. पूर्व सांसद हरि मांझी भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.


क्लिक करें- Corona Virus: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमित


ये है भाजपा की पहली सूची


कहलगांव- पवन कुमार यादव
बांका- राम नारायण मंडल
कटोरिया-  निकी हेंब्रम
मुंगेर- प्रणव कुमार यादव
लखीसराय- विजय कुमार सिन्हा
बाढ़- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू
बिक्रम- अतुल कुमार
बड़हारा- राघवेंद्र प्रताप सिंह
आरा- अमरेंद्र प्रताप सिंह
तरारी- कौशल कुमार सिंह
शाहपुर- मुन्नी देवी
रामगढ़-अशोक सिंह
मोहनिया- निरंजन राम
भभुआ- ‌रिंकी रानी पांडे
चैनपुर- बृजकिशोर बिंद
डिहरी- सत्य नारायण सिंह यादव
काराकाट- राजेश्वर राज
गोह - मनोज कुमार शर्मा
औरंगाबाद- राम धार सिंह
गुरुञा- राजीव नंदन दांगी
बोधगया- हरी मांझी
गया शहर- प्रेम कुमार
वजीरगंज- वीरेंद्र सिंह
रजौली- कन्हैया कुमार रजवार
हिसुआ- अनिल सिंह
वारसलीगंज-अरुणा देवी
जमुई-श्रेयसी सिंह


BJP 121 और JDU 122 सीटों पर लड़ेगी चुनाव


उल्लेखनीय है कि मंगलवार को NDA ने अपने सीटों की घोषणा कर दी. इसके तहत बीजेपी को 121, जेडीयू 122 सीट पर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी अपने हिस्से से मुकेश साहनी के नेतृत्व वाली VIP पार्टी को कुछ सीट देगी, जबकि जेडीयू अपने कोटो से 7 सीट जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) को दे चुकी है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234