पटना: बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को खत्म हो जाएगा. इससे पहले विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो जाएंगे. चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव और तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दुनियाभर में करीब  70 देशों में चुनाव स्थगित कर दिये गए. बिहार चुनाव में प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र भी दाखिल कर सकते हैं. Corona virus संक्रमण के कारण इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग 6 लाख PPE किट का इंतजाम करेगा. 


चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. बिहार में 2020 के चुनाव में सात करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे. इस बार एक बूथ पर सिर्फ एक हजार ही मतदाता होंगे. कोरोना से संक्रमित मरीज आखिरी के एक घंटे के दौरान मतदान कर सकते हैं. 


बिहार चुनाव टालने की याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार



सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने बिहार में विधानसभा चुनाव टाले जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार किया है. याचिकाकर्ता ने राज्य में कोरोना के चलते बिगड़े हालात का हवाला दिया था. देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि हम पहले ही साफ कर चुके है कि  चुनाव आयोग  हालात के मुताबिक सभी चीजों को ध्यान में रखकर फैसला लेने में समर्थ है.


क्लिक करें- Bihar Election: NDA में सीट बंटवारे पर माथापच्ची, 'बड़े' और 'छोटे' भाई की लड़ाई


2015 विधानसभा चुनाव में ये रही स्थिति


आपको बता दें कि 2015 के चुनाव में राजद जदयू और कांग्रेस साथ मिलकर महागठबंधन बनाया था.  इस गठबंधन को 178 सीटें मिलीं थी लेकिन, डेढ़ साल बाद ही नीतीश महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में चले गए थे. इस चुनाव में एनडीए में भाजपा, लोजपा और हम (सेक्युलर) के साथ जदयू भी है.  पिछले चुनाव में एनडीए का हिस्सा रही RLSP महागठबंधन के साथ है. RLSP भी NDA के संपर्क में है और RJD का साथ छोड़ सकती है.


उल्लेखनीय है कि 2015 के चुनाव में चुनाव आयोग ने बिहार में पांच चरणों में चुनाव कराया था, जिसकी तारीखों का ऐलान 9 सितंबर को ही कर दिया गया था. बिहार चुनाव 2015 के नतीजे 8 नवंबर को आए थे. 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN