नई दिल्ली: Exit Poll 2004: INDIA गठबंधन की 1 जून को बैठक हुई. इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एग्जिट पोल पर भाजपा वाले नरैटिव देने की कोशिश करेंगे. हम 295 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. गठबंधन की सीटें इससे कम नहीं आएंगी. यह पहली बार नहीं है जब विपक्षी नेताओं ने जीत का दावा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2004 जैसी उम्मीद 
इससे पहले कांग्रेस के न्याय पत्र का विमोचन करते समय राहुल गांधी का एक नोट पढ़ा गया. इसमें लिखा गया- '2004 को मत भूलिए, जब भारत चमक रहा था. सभी को संदेह था कि वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा को हराया जा सकता है.' इससे पहले मार्च में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि मोदी की गारंटी का हश्र ‘इंडिया शाइनिंग’ जैसा ही होगा. गाहे-बगाहे चुनाव के दौरान कई नेताओं के बयान आए, जिसमें उन्होंने भाजपा को 'इंडिया शाइनिंग' की याद दिलाई थी. 


क्या था 'इंडिया शाइनिंग' वाला चुनाव?
दरअसल, साल 1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने थे. अटल बिहारी वाजपेयी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हुआ करते थे. सामने कांग्रेस की सोनिया गांधी थीं, जो तब तक राजनीति में कुछ खास पैठ नहीं जमा पाई थीं. इसके बाद 2004 में भाजपा ने समय से पहले ही चुनाव कराने का फैसला किया. तब तक ऐसे कई सर्वे आ चुके थे, जिनमें वाजपेयी की लोकप्रियता बरकरार रहने की बात कही गई थी. शरद पवार और ममता बनर्जी भी कांग्रेस छोड़ अपना दल बना चुके थे. चारों ओर ये हवा फैल गई कि कांग्रेस कमजोर स्थिति में है. लिहाजा, भाजपा ने अति उत्साह में आकर चुनाव लड़ा और 'इंडिया शाइनिंग' का नारा दिया. लेकिन नतीजे एकदम उलट रहे. कांग्रेस के UPA गठबंधन की जीत हुई.


तब के एग्जिट पोल क्या कह रहे थे?
2004 के लोकसभा चुनाव के बार जारी हुए एग्जिट पोल.


सर्वे एजेंसी NDA UPA अन्य
एनडीटीवी-एसी निलसन 230-250 190-205 100-120
सहारा-डीआरएस 263-278 171-181 92-102
जी न्यूज-तालीम 249 176 117
आजतक ओआरजी एमएआरजी 248 190 105
स्टार न्यूज - सी वोटर 263-275 174-186 86-98
पोल ऑफ पोल्स (औसत) 255 183 105


नतीजे एग्जिट पोल से एकदम उलट निकले
नतीजे एग्जिट पोल से बिलकुल अलग निकले. भाजपा के NDA गठबंधन को 181 सीटें मिली और कांग्रेस के गठबंधन (UPA) को 218 सीटें मिलीं. फिर सपा, बसपा और लेफ्ट के दलों ने बाहर से UPA को समर्थन दिया. इसके बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई और डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने.


ये भी पढ़ें- ढाई घंटे चली इंडिया गठबंधन की बैठक, खड़गे बोले- हम 295+ सीटें जीत सकते हैं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.