Gujarat Election Vote Percentage: गुजरात में भाजपा का 53.33 प्रतिशत वोट शेयर, आप ने कांग्रेस के वोट बैंक में लगाई सेंध

Gujarat Election Result 2022: गुजरात चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर ने भारी बहुमत से जीतने का दावा सही साबित किया है. रूझानों में वह लगातार बड़ी बढ़त बनाए हुए है. वोट प्रतिशत की बात करें तो जहां भाजपा 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करती दिख रही है. वहीं आप ने अच्छा खासा वोट पाकर कांग्रेस को करीब-करीब डूबो ही दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 8, 2022, 01:51 PM IST
  • गुजरात में भाजपा का वोट प्रतिशत 50 फीसदी से ज्यादा
  • आप ने गुजरात में कांग्रेस का काफी वोट काट लिया है
Gujarat Election Vote Percentage: गुजरात में भाजपा का 53.33 प्रतिशत वोट शेयर, आप ने कांग्रेस के वोट बैंक में लगाई सेंध

नई दिल्ली: Gujarat Chunav Result: गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा और आप के लिए यह बड़ी जीत है. भाजपा को 53.33 फीसदी वोट मिले हैं और आप को 12 फीसदी. आप ने अपना वोट शेयर बढ़ाने के साथ कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई है.

दोपहर 12 बजे के चुनाव आयोग  के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस की हिस्सेदारी घटकर 26.9 फीसदी रह गई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 150 सीटों पर, कांग्रेस 22 सीटों पर, आप छह सीटों पर, समाजवादी पार्टी एक पर और निर्दलीय तीन सीटों पर आगे चल रही है.

भाजपा महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने मीडिया से कहा कि लोगों ने कांग्रेस और आप दोनों को खारिज कर दिया है और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी को न केवल भारी जीत मिली बल्कि भाजपा ने रिकॉर्ड तोड़ सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है और गुजरात में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

कांग्रेस प्रत्याशी ललित वसोया का आरोप है कि आप ने कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाकर बीजेपी की 'बी' टीम के तौर पर काम किया. वसोया ने कहा, इससे भाजपा को 150 सीटों को पार करने में मदद मिली.
हैरानी की बात यह है कि गुजरात में पहली बार आक्रामक तरीके से चुनाव लड़ने वाली आप को अब तक 12 फीसदी वोट मिले हैं और उसके उम्मीदवार छह सीटों पर आगे चल रहे हैं.
लेकिन, आप के लिए एक झटका भी है क्योंकि इसुदन गढ़वी, गोपाल इटालिया, अल्पेश ठाकोर जैसे उसके चेहरे इस समय पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता जैसे परेश धनानी, ललित कगथरा, तुषार चौधरी, रुत्विक मकवाना पीछे चल रहे थे. कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया आगे चल रहे हैं.

2 बजे तक के रुझान
आप{12.84%}
एआईएमआईएम{0.34%}
भाजपा {52.82%}
बसपा{0.51%}
सीपीआई{0.01%}
सीपीआई(एम){0.04%}
सीपीआई(एमएल)(एल){0.01%}
कांग्रेस {27.14%}
जद(एस){0.01%

गुजरात में किस पार्टी की कितनी सीटें

ये भी पढ़िए- Gujarat Chunav 2022 Result Live: गुजरात में हो रही बीजेपी की वापसी! रुझानों में दिखा दम; जानें हर सीट का अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़