नंदीग्राम मे हार के बाद बोली ममता बनर्जी, वहां जो हुआ भूल जाइए-हम पूरे बंगाल में जीते हैं
पिछले 10 साल से पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी की टीएमसी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लेकिन नंदीग्राम के रण में उन्हें शुवेंदु अधिकारी के खिलाफ 1622 वोट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
कोलकाता: पिछले 10 साल से पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी की टीएमसी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लेकिन नंदीग्राम के रण में उन्हें शुवेंदु अधिकारी के खिलाफ 1622 वोट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पहले खबर आई की दीदी नंदीग्राम में जीत गई हैं लेकिन बाद में उनके साथ ही खेला हो गया.
ऐसे में ममता बनर्जी ने कहा, नंदीग्राम के बारे में चिंता न करें. मुझे नंदीग्राम में संघर्ष करना पड़ा. क्योंकि मैं एक आंदोलन का नेतृत्व कर रही थी. नंदीग्राम के लोगों ने जो फैसला किया है वो मुझे स्वीकार है. मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमने 221 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है और भाजपा चुनाव हार गई है.
ऐसे में प्रेस से मुखातिब होने आईं ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत मिलने पर बंगाल की जनता का आभार जताते हुए कहा, मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए लोगों को धन्यवाद देती हूं. मैं कोरोना के खिलाफ तत्काल जंग की शुरुआत कर दूंगी. कोरोना की वजह से शपथ ग्रहण समारोह बेहद सामान्य होगा. ममता दीदी ने कहा, भाजपा चुनाव हार गई है, वो गंदी राजनीति करते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.