Bihar Election: NDA में सीट बंटवारे पर माथापच्ची, 'बड़े' और 'छोटे' भाई की लड़ाई

बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का ऐलान शुक्रवार को हो जाएगा. इससे पहले सत्ताधारी NDA में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची हो रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 25, 2020, 11:12 AM IST
    • लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा सीटों का बंटवारा
    • 53 विधानसभा सीटों पर फंसा पेंच
    • बीजेपी-जेडीयू के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ सामान्य नहीं
Bihar Election: NDA में सीट बंटवारे पर माथापच्ची, 'बड़े' और 'छोटे' भाई की लड़ाई

पटना: बिहार में 2015 का विधानसभा चुनाव जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने राजद (RJD) और कांग्रेस के साथ लड़ा था. इसके बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पाला बदल लिया था और वे NDA में शामिल हो गए थे. 2017 से बिहार में नीतीश कुमार BJP और LJP की मदद से सरकार चला रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने JDU के लिए बड़ा दिल दिखाते हुए 5 सीटें छोड़ दी थी और अब यही बड़ा दिल JDU को भी दिखाना होगा.

LJP और JDU में बढ़ीं दूरियां

विधानसभा चुनाव के ठीक मुहाने पर खड़े बिहार में JDU और LJP की लड़ाई पूरे NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. Lok Janshakti Party (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं. भाजपा दोनों दलों में एकजुटता बढाने पर जोर दे रही है ताकि सबकुछ पहले की तरह सामान्य हो जाये.  हालांकि बीजेपी-जेडीयू के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर सबकुछ सामान्य नहीं है.

क्लिक करें- Bihar Election की तारीखों का ऐलान आज

53 विधानसभा सीटों पर फंसा पेंच

आपको बता दें कि पटना से लेकर नई दिल्ली तक सीट बंटवारे पर BJP और JDU  मंथन कर रहे हैं. राज्य की चार दर्जन से ज्यादा (53) ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जिस पर दोनों दलों के बीच तकरार है. दोनों ही दल उस पर अपना दावा ठोक रहे हैं. ये वो सीटें हैं जिस पर 2015 में बीजेपी और जेडीयू आमने सामने थी.

क्लिक करें- रोचक मोड़ पर Bihar Assembly Election, मांझी के बाद क्या कुशवाहा की भी होगी 'घर वापसी'

लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा सीटों का बंटवारा

आपको बता दें कि भाजपा की स्थानीय इकाइयों से लेकर दिल्ली तक सभी शीर्ष नेता यही चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा भी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर हो. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गठबंधन की खातिर अपनी पांच सीटिंग सीटें जेडीयू के लिए छोड़कर बड़ा दिल दिखाया था. अब बीजेपी जेडीयू से इसी तरह की उम्मीद विधान सभा चुनावों में कर रही है.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

ट्रेंडिंग न्यूज़